scorecardresearch
 

भारत में Google ट्रेंड्स पर छाए डोनाल्ड ट्रंप, सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला नाम बना

अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता भारत में भी चरम पर रही, जिसमें Google Trends पर उन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया. हालांकि, तमिलनाडु में कमला हैरिस ने ट्रंप को पीछे छोड़ा. उनके भारतीय मूल की वजह से वहां खास रुचि दिखी.

Advertisement
X
भारत में ट्रंप सबसे ज्यादा सर्च किए गए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने.
भारत में ट्रंप सबसे ज्यादा सर्च किए गए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने.

अमेरिका का राष्ट्रपति भले ही दुनिया नहीं चुनती, लेकिन उसकी नीतियों का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है. युद्ध, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक व्यापार जैसे मुद्दों पर अमेरिका के फैसले का व्यापक असर होता है. यही कारण है कि अमेरिकी चुनाव को लेकर इस बार भी दुनियाभर में खास रुचि दिखाई गई, खासकर डिजिटल स्पेस में. पिछले हफ्ते सोशल मीडिया से लेकर सर्च इंजन तक अमेरिकी चुनाव सबसे चर्चित घटना बनी रही. 

Advertisement

भारत में भी इसका असर दिखा. बुधवार को जैसे ही चुनाव परिणाम आने लगे, भारतीय टीवी चैनलों पर लाइव अपडेट्स दिखाए जाने लगे. कई भारतीयों ने अपने टीवी स्क्रीन पर नजरें जमाए रखीं, जबकि कुछ ने इसके लिए Google का सहारा लिया.  

यह भी पढ़ें: हैकर ने ट्रंप फैमिली और कमला हैरिस की कॉल लॉग जारी की, दी ये धमकी

Google Trends के आंकड़े बताते हैं कि भारत में ट्रंप सबसे ज्यादा सर्च किए गए अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने. सिर्फ तमिलनाडु ऐसा राज्य था जहां कमला हैरिस को ट्रंप से ज्यादा सर्च किया गया. तमिलनाडु में कमला हैरिस की पैतृक जड़ें हैं और उनके रिश्तेदार आज भी वहां रहते हैं, जिसकी वजह से वहां उन्हें लेकर ज्यादा उत्सुकता देखी गई.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं लारा ट्रंप, जो कर सकती हैं इवांका को रिटायर, कैसे बनी डोनाल्ड ट्रंप का दायां हाथ?

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को पिछले हफ्ते में 20 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया, जबकि कमला हैरिस ने दक्षिणी राज्यों में मजबूत उपस्थिति दर्ज की और एक हफ्ते में एक मिलियन बार सर्च में की गईं. चेन्नई, बेंगलुरु और वेल्लोर जैसे शहरों में Google Trends पर हैरिस को लेकर ज्यादा सर्च की गईं.  

भारत के लगभग सभी राज्यों में ट्रंप सबसे ज्यादा सर्च किए गए, जबकि तमिलनाडु में कमला हैरिस को लेकर विशेष उत्सुकता देखी गई. पूर्वोत्तर राज्यों से लेकर दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में ट्रंप की लोकप्रियता चरम पर रही, जहां क्रमशः 73% और 70% से ज्यादा लोगों ने ट्रंप को लेकर सर्च की. वहीं वेल्लोर, बेंगलुरु और चेन्नई में 80% से अधिक लोगों ने हैरिस को लेकर रुचि दिखाई.  

पिछले सात दिनों में 'US Election Results 2024' Google पर दूसरा सबसे ज्यादा खोजा गया विषय बना, जिसे भारत में 20 लाख से अधिक बार सर्च किया गया.  

अन्य ट्रेंडिंग सर्च

दिलचस्प है कि 'रॉबर्ट केनेडी' भी Google की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहे. भारत में उन्हें लेकर 2 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया. ट्रंप के विजय भाषण में उन्होंने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और नए सहयोगी रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर का नाम भी लिया और उनके लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका की ओर संकेत दिया.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी: भारत-अमेरिका संबंधों के लिए सुनहरा मौका या फिर नई चुनौतियां?

रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर, अमेरिका के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के भतीजे हैं. उन्होंने पहले ही ट्वीट कर कहा था कि अगर ट्रंप जीतते हैं, तो वह सार्वजनिक जल आपूर्ति से फ्लोराइड हटाने की दिशा में काम करेंगे. ट्रंप की जीत के साथ ही केनेडी का यह प्रस्ताव भी फिर से चर्चा में आ गया है. 

Google Trends पर ट्रंप और अमेरिकी चुनावों को लेकर भारतीयों की यह उत्सुकता दिखाती है कि कैसे दुनियाभर में अमेरिकी राजनीति का असर महसूस किया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement