Goverdhan Poojan Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में बड़ी दीवाली के अगले दिन गोवर्धन की पूजा की जाती है. हालांकि, इस साल दिवाली के अगले दिन ग्रहण के कारण गोवर्धन पूजा आज यानी 26 अक्टूबर को है. इस दिन का विशेष महत्व है. आप अपने प्रियजनों के साथ गोवर्धन पूजा की खुशियां बांट सकते हैं. इस खास मौके पर विशेष मैसेज भेजकर गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक।
विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव: ।।
लक्ष्मीर्या लोक पालानाम् धेनुरूपेण संस्थिता।
घृतं वहति यज्ञार्थे मम पापं व्यपोहतु।।
> लोगों की रक्षा करने
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया!
गोवर्धन पूजा की बधाई!
> प्रेम से जो ले कृष्ण का नाम,
पूरे होंगे सारे अधूरे काम,
आज काम न करना कोई दूजा,
आज तो करना है गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा की बधाई!
> प्रभु श्री कृष्ण जिनका है नाम,
गोकुल जिनका है धाम,
ऐसे प्रभु श्री कृष्ण जी को
हम सब करें प्रणाम
हैप्पी गोवर्धन पूजा!
> मेरे प्रभु श्री कृष्ण जिनका है नाम,
गोकुल जिनका है धाम,
ऐसे प्रभु श्री कृष्ण जी को
हम सब करें प्रणाम.
हैप्पी गोवर्धन पूजा
> लोगों की रक्षा करने
एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने
गोवर्धन पूजा का पावन दिन आया
> कृष्ण की शरण में आकर
भक्त नया जीवन पाते है
इसलिए गोवर्धन पूजा का दिन
हम सच्चे मन से मनाते है
हैप्पी गोवर्धन पूजा