scorecardresearch
 

सेना मुख्यालय में बदलाव को केंद्र की मंजूरी, डोकलाम विवाद के बाद एक और डिप्टी चीफ की नियुक्ति

सेना में तीसरे डिप्टी चीफ की नियुक्ति से सेना के वाइस चीफ पर बोझ कम होगा क्योंकि उनके पास सैन्य खुफिया और सैन्य संचालन के प्रभार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण काम हैं.

Advertisement
X
भारतीय सेना को मिला तीसरा डिप्टी चीफ (सांकेतिक तस्वीर)
भारतीय सेना को मिला तीसरा डिप्टी चीफ (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय सेना में अब 3 डिप्टी चीफ हो गए
  • परमजीत बने डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी)
  • डोकलाम विवाद के बाद नए पद का गठन

भारत सरकार ने सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के तहत कुछ नए पदों को सृजित किए जाने को अपनी मंजूरी दे दी है. सूत्र बताते हैं कि सरकार ने डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) और डायरेक्टर जनरल इंफॉरमेशन वारफेयर के नए पदों के सृजन की अनुमति दी है. सेना में अब 3 डिप्टी चीफ होंगे.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने सेना मुख्यालय के लिए डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) पद के निर्माण पर मुहर लगा दी है. वर्तमान में डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेंशस लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह को डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) नियुक्त किया गया है.

इस पद का गठन 2017 में चीन के साथ डोकलाम विवाद के बाद किया गया है. डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) किसी भी विवाद की सूरत में मुख्यालय से सीधे तौर पर समन्वय कर सकता है.

सेना में तीसरे डिप्टी चीफ की नियुक्ति से सेना के वाइस चीफ पर बोझ कम होगा क्योंकि उनके पास सैन्य खुफिया और सैन्य संचालन के प्रभार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण काम हैं.

इसके अलावा डायरेक्टर जनरल इंफॉरमेशन वारफेयर के रूप में नए पद के सृजन के लिए सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है. यह अधिकारी मीडिया से जुड़े मामलों को देखेगा.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement