scorecardresearch
 

'छात्रों के साथ यौन शोषण करता है टीचर...', स्कूल पहुंचे कई पेरेंट्स तो खुली पोल

तिरुपुर में एर एक सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्रों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. स्कूल में 7वीं के छात्रों को पढ़ाने वाले टीचर सुंदरा वादुवेल पर यौन शोषण का आरोप लगा है. छात्रों के माता पिता ने हेड मास्टर के इसकी शिकायत की तब जाकर मामला सामने आया.

Advertisement
X
छात्रों के साथ यौन शोषण करता है टीचर, पेरेंट्स तो खुली पोल (ai image)
छात्रों के साथ यौन शोषण करता है टीचर, पेरेंट्स तो खुली पोल (ai image)

तमिल नाडु के तिरुपुर में फिर एक मामला सामने आया है जहां स्कूल के टीचर पर छात्रों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. सरकारी स्कूल में 7वीं के छात्रों को पढ़ाने वाले टीचर सुंदरा वादुवेल पर यौन शोषण का आरोप लगा है. छात्रों के माता पिता ने हेड मास्टर के इसकी शिकायत की तब जाकर मामला सामने आया. पेरेंट्स ने हेडमास्टर को बताया कि टीचर सुंदरा उनके बच्चों के साथ यौन शोषण करता है.

Advertisement

बाद में पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, तिरुपुर दक्षिण पुलिस ने छानबीन शुरू की.जिला बाल संरक्षण अधिकारी रियास अहमद के नेतृत्व में एक टीम ने स्कूल में जांच की. इस सरकारी स्कूल में 1,000 से अधिक छात्र पढ़ते हैं.

कार्रवाई करते हुए कक्षा के सभी छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता से अलग- अलग बात की गई और उनसे लिखित शिकायतें ली गईं.जिला बाल संरक्षण अधिकारी रियास अहमद ने बताया कि 7वीं कक्षा के बच्चों को संभालने वाले एक टीचर पर छात्रों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है.हमने माता-पिता और बच्चों से अलग-अलग बात की है.हमें शिकायत मिली है और हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे.'  

बता दें कि बीते अक्टूबर में तमिलनाडु के ही एक स्कूल से ऐसा ही मामला सामने आया था.यहां सरकारी स्कूल के टीचर पर 42 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने मैथ्स पढ़ाने वाले टीचर पर गंभीर आरोप लगाए थे. छात्राओं ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर जिला कलेक्टर ऑफिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.ये सभी छात्राएं 9वीं और 10वीं क्लास की थी. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच टीम बनाई गई और जांच के लिए स्कूल भेजी गई.टीचर को निलंबित कर दिया गया और पूछताछ के बाद  POCSO अधिनियम के तहत उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement