अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है. देश में अफरा तफरी का माहौल है. हालात काफी बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर ताजा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काबुल में पिछले दिनों में सुरक्षा की स्थिति काफी खराब हुई है और तेजी से बदल रही है. लेकिन भारत सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी.
उन्होंने कहा, भारत सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हम उस देश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर सलाह जारी करते रहे हैं. इसमें उनसे तत्काल वापसी की अपील भी शामिल है. हमने इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं और समुदाय के सदस्यों को भी मदद दे रहे हैं. हमें यह जानकारी है कि अभी भी अफगानिस्तान में भारतीय नागरिक हैं, जो भारत वापस आना चाहते हैं. हम उनके संपर्क में हैं.
भारत में आ सकते हैं अफगान हिंदू-सिख
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम अफगान सिख और हिंदू समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क में हैं. हम उन लोगों की भारत में वापसी की सुविधा प्रदान करेंगे जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. अफगानिस्तान के कई नागरिक ऐसे भी हैं, जो हमारे पारस्परिक विकास, शैक्षणिक और लोगों से लोगों के प्रयासों को बढ़ावा देने में हमारे भागीदार रहे हैं. हम उनके साथ खड़े रहेंगे.
अफगानिस्तान के हालात पर नजर रख रही भारत सरकार
अरिंदम बागची ने कहा, काबुल एयरपोर्ट पर उड़ानों को रद्द कर दिया गया. इसने नागरिकों को भारत लाने के प्रयास में भी रुकावट आई है. हम दोबारा काबुल एयरपोर्ट पर उड़ानों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अफगानिस्तान के हालात पर लगातार उच्च स्तर पर नजर रखी जा रही है. सरकार भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और अफगानिस्तान में हमारे हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी.