केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि सरकार अगले 7 से 8 दिनों में संशोधित IT नियम जारी करने जा रही है. मंत्री ने कहा कि यह सरकार द्वारा डीपफेक पर जारी सलाह के अनुपालन पर प्लेटफार्मों से 'मिक्स्ड रिएक्शन' देखने के बाद आया है. समाचार एजेंसी ANI ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री के हवाले से कहा, 'हम अगले सात से आठ दिनों में नए संशोधित आईटी नियम जारी करने जा रहे हैं.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ दो राउंड की बातचीत की है. हमने उनका ध्यान मौजूदा नियमों की ओर आकर्षित किया. हमने एक सलाह जारी की है और हमने यह भी कहा है कि यदि हम इन नियमों से संतुष्ट नहीं हैं, तो हम नए संशोधित नियमों को अधिसूचित करेंगे जो विशेष रूप से फेक न्यूज और डीप फेक के मुद्दों पर ज्यादा फोकस करेगा.'
सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दिए कड़े निर्देश
पिछले महीने, सरकार ने सभी प्लेटफॉर्मों को आईटी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया था और कंपनियों को प्रतिबंधित सामग्री के बारे में यूजर्स को स्पष्ट और सटीक शब्दों में सूचित करने का निर्देश दिया था. मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सहित प्रमुख अभिनेताओं को निशाना बनाने वाले कई 'डीपफेक' वीडियो सामने आने के बाद सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ कड़ी बात की.
सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अगर नियमों का पालन करने में विफल होता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा और कानूनी परिणाम भुगतने होंगे.
सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक का शिकार
बता दें कि बीते दिन ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक का शिकार हुए थे. सचिन का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी गेमिंग ऐप का प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. मगर सचिन ने खुद इस पर एक पोस्ट शेयर कर इस वीडियो को फेक बताया. सचिन की इस पोस्ट पर अब केंद्रीय कैबिनेट मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने भी अपना बयान दिया. राजीव ने सचिन की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि डीपफेक समाज के लिए काफी घातक हो सकता है. इस पर सभी प्लेटफॉर्मों को सख्त रहने और नियमों का सख्त पालन करने की जरूरत है. इस पर कड़ा नियम भी बनाया जा सकता है.
सचिन की पोस्ट के बाद आया केंद्रीय मंत्री का बयान
मोदी सरकार में राजीव चंद्रशेखर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं. उन्होंने सचिन को रिप्लाई देते हुए लिखा- इस पोस्ट के लिए सचिन का धन्यवाद. AI के द्वारा फैलाई जा रही ये डीपफेक और झूठी जानकारियां भारतीय यूजर्स के विश्वास और उनकी सुरक्षा के लिए घातक हैं. साथ ही ये कानून का उल्लंघन भी करती हैं. इन्हें रोकने या हटाने के लिए एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है.