scorecardresearch
 

'ED पर हुआ हमला भयानक है...', गवर्नर सीवी आनंद बोस ने अस्पताल में की घायल अफसरों से मुलाकात

शुक्रवार को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा कुछ ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले में उनके आवास पर छापा मारने की कोशिश की. इस दौरान 3 अफसर घायल हो गए. घायल अधिकारियों में राजकुमार राम, सोमनाथ दत्त और अंकुर गु्प्ता शामिल हैं.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में ED अफसरों पर हुआ हमला
पश्चिम बंगाल में ED अफसरों पर हुआ हमला

पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को भीड़ द्वारा हमले में घायल इडी अफसरों से मुलाकात की है सामने आया है कि ईडी अफसर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनसे मिलने राज्यपाल शुक्रवार शाम अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने घायल तीनों अफसरों का हाल जाना. उत्तर 24 परगना जिले में प्रवर्तन निदेशालय के सदस्यों पर हुए हमले को राज्यपाल ने "भयानक" बताया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल ने घटना के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को भी तलब किया.सामने आया था कि ईडी अफसरों पर हुए हमलों में दो अफसरों के सिर फूट गए हैं. उनके वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए है. अब ईडी TMC नेता की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट जाएगी.

हमले में ये अफसर हुए घायल
शुक्रवार को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा कुछ ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले में उनके आवास पर छापा मारने की कोशिश की. इस दौरान 3 अफसर घायल हो गए. घायल अधिकारियों में राजकुमार राम, सोमनाथ दत्त और अंकुर गुप्ता शामिल हैं

राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर साधा निशान
पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए बोस ने कहा कि राज्य में हिंसा रोकने की एकमात्र जिम्मेदारी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की है. बोस ने कहा, "बंगाल कोई बनाना रिपब्लिक नहीं है. हिंसा रोकने की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार को प्रभावी ढंग से कार्रवाई करनी चाहिए या परिणाम भुगतना होगा." उन्होंने कहा, "यह (ईडी टीम पर हमला) एक भयानक घटना थी. यह चिंताजनक और निंदनीय है. एक सभ्य सरकार को लोकतंत्र में बर्बरता और बर्बरता को रोकना चाहिए."

संदेशखाली में हुआ भीड़ का हमला
बता दें कि, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला किया. इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्य घायल हो गए. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले से सामने आई है, जहां अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के साथ, एक कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गए थे. टीम पर उस समय हमला किया गया जब वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement