वाड्रा बने BJP के गले की फांस?
DLF Universal Ltd और रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के बीच लैंड डील हुई थी 2008 में. वाड्रा की कंपनी ने 7.5 करोड़ में मानेसर में 3.5 एकड़ जमीन खरीदी, जून महीने में DLF Universal Ltd इसे लेने के लिए तैयार हो गया और तब इसकी कीमत सीधे 58 करोड़ कर दी गई. तब बीजेपी ने सवाल उठाया कि 5 महीनों में ज़मीन के दाम 700 परसेंट कैसे बढ़ गए.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि वाड्रा ने सरकारी information के access का फायदा उठाया और उस जगह पर समय पर निवेश किया, जहां बड़े प्रोजेक्ट आने वाले थे. इसे विकास का ‘वाड्रा मॉडल’ कहा गया.
2014 चुनाव से पहले बीजेपी छह पन्ने की एक बुकलेट भी छापी गई, जिसका नाम रखा गया... दामाद जी. क्योंकि रॉबर्ट वाड्रा सोनिया गांधी के दामाद हैं.
मगर अब करीब दस साल बाद इस मामले में एक अपडेट आया है. मानेसर तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जिस ज़मीन को स्काईलाइट से डीएलएफ ने खरीदा था उसमें कोई अनियमितता नहीं हुई है और इसी के हवाले से खट्टर सरकार ने भी हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट में भी यही बात कही है.
इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी एक लंबी फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा है कि उनकी बेगुनाही सरकार ने स्वीकार कर ली है. हालांकि इसके बाद हरियाणा सरकार की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा है कि जांच अभी चल रही है और इसे क्लीन चिट नहीं कहना चाहिए, सुनिए 'दिन भर' में
पाकिस्तान से शांति की बात!
पुंछ में कल हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था और शांति को लेकर सवाल एक बार फिर उठ खड़े हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक़ अब्दुल्ला ने ऐसे हमले रोकने के लिए पाकिस्तान से बात करने की सलाह दे डाली है.
जिस जगह हमला हुआ वो भीमबेर गली पुंछ से 90 किलोमीटर और लाइन ऑफ कंट्रोल से 7 किमी दूर है जो कि बेहद घने जंगल से घिरा है. इलाके में सुरक्षा बल ड्रोन-स्निफर डॉग से सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. आतंकवादियों की संख्या 7 बताई जा रही है. शहीदों की पहचान लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, सिपाही सेवक सिंह और हवलदार मनदीप सिंह के रूप में हुई है. इनमें से लांस नायक देबाशीष बसवाल ओडिशा के रहने वाले हैं, बाकी चार शहीद पंजाब के निवासी हैं. पंजाब सरकार ने शहीदों के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा की है.
ये हमला इसलिए भी चिंता बढ़ाता है क्योंकि श्रीनगर में 22 से 24 मई के बीच जी-20 समूह के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक होने वाली है और आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों की मंशा इसकी ही तैयारियों में खलल डालने की है. तो आज पूरे दिन भर पुंछ हमले को लेकर क्या अपडेट आया, सुनिए 'दिन भर' में
कर्नाटक चुनाव की ज़मीनी हक़ीकत
कर्नाटक चुनाव में 20 दिन से भी कम वक्त रह गया है. पार्टियां प्रचार का गियर तेज़ कर रही हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी रैलियां थीं. लेकिन ख़बर है कि देवनहल्ली में अमित शाह का रोड शो होने वाला था, जो नहीं हो सका.दिन भर' में
इन सब के इतर एक बहस मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भी चल रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लिंगायत मुख्यमंत्री पर टिप्पणी देने से इंकार कर दिया. बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा जिनपर कर्नाटक चुनाव की जिम्मेदारी है उन्होंने भी कहा है कि अभी मुख्यमंत्री पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा लेकिन अगर महीने भर पहले बसवराज बोम्मई कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वही बैठेंगे. ऐसे स्पष्ट मतभेदों के बीच अब हाईप्रोफाइल चेहरों का प्रचार हो रहा है, सुनिए '
मस्क का स्टारशिप हुआ फ़ेल
ट्विटर ने कल आधी रात Legacy वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा लिए हैं. ट्विटर के सीईओ इलोन मस्क को लोग इसके लिए घेर रहे हैं,और इस पर जोक्स और लतीफ़े भी चल रहे हैं. लेकिन इलोन मस्क एक और वजह से चर्चा में हैं - दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट स्पेसएक्स स्टारशिप की लॉन्चिंग को लेकर. स्पेसएक्स मस्क की ही कंपनी है और स्पेसक्राफ़्ट बनाती है. तो कल अमेरिका के टेक्सास में बोका चिका स्थित स्टारबेस से स्पेसएक्स स्टारशिप की लॉन्चिंग थी. यहाँ तक सबकुछ ठीक था, लेकिन उड़ान भरने के 4 मिनट बाद दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली रॉकेट में धमाका हो गया और ये परीक्षण फेल हो गया. इसके बाद मस्क के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं, सुनिए 'दिन भर' में