
ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन रिकी केज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सात साल में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन पीएम मोदी आज भी बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे 7 साल पहले थे. उन्होंने इसे 7 ईयर चैलेंज का नाम देते हुए दो फोटो शेयर किए.
एक फोटो पर लिखा कि पहली फोटो साल 2015 की है जब मैंने अपना पहला ग्रैमी जीता था. जबकि दूसरी फोटो साल 2022 की जब मैंने दूसरा ग्रैमी अवार्ड जीता है.
रिकी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद भी वैसे ही दिखते हैं जैसे 2015 में दिखते थे. उन्होंने कहा कि इस बीच मेरी उम्र बढ़ गई है. लेकिन पीएम मोदी नहीं बदले हैं.
7 year challenge!!
Pic 1: 2015 when I won my 1st Grammy
Pic 2: 2022 when I won 2nd Grammy
Hon'ble PM @narendramodi ji looks EXACTLY the same.. but I have aged a lot :-) hahahaha.
What is your secret sir?? @PMOIndia pic.twitter.com/X8Aw479rDX— Ricky Kej (@rickykej) April 15, 2022
इतना ही नहीं, ग्रैमी अवॉर्ड विनर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेहत का राज पूछा है. बता दें कि रिकी ने हाल ही में डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. ये उनका दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने 2015 में पहला ग्रैमी जीता था.
हालांकि इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपसे मिलकर खुशी हुई. संगीत के प्रति रिकी केज का जुनून और उत्साह और ज्यादा मजबूत होता जा रहा है.
Happy to have met you @rickykej! Your passion and enthusiasm towards music keeps getting even stronger. Best wishes for your future endeavours. pic.twitter.com/8kalYNCaK9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022
भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को 2015 में एक एल्बम 'विंड्स ऑफ संसार' के लिए ग्रैमी मिला था. जबकि इस बार उन्हें डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी मिला है.
ये भी पढ़ें