scorecardresearch
 

'पाकिस्तान भूखा, नंगा मुल्क' G20 समिट का भव्य आयोजन देख अपनी ही सरकार पर भड़के पाकिस्तानी

भारत की राजधानी दिल्ली में जी20 समिट को लेकर पाकिस्तानी अपने ही सरकार पर भड़क गए. भारत में समिट की भव्यता देखकर पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा कि भूखे नंगे देश के पास कोई नहीं आता है और पाकिस्तान ऐसा ही देश है. वहीं एक अन्य बुजुर्ग ने कहा कि अगर पाकिस्तान को अपनी स्थिति सुधारनी है तो उसे पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर करने होंगे.

Advertisement
X

G20 समिट की वजह से इस समय देश की राजधानी दिल्ली वैश्विक स्तर पर पावर सेंटर बना हुआ है. अमेरिका से लेकर जर्मनी तक दुनिया के तमाम बड़े देशों के प्रतिनिधि इस समय दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं जो हमारे पड़ोसी पाकिस्तान को पसंद नहीं आ रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान ने बीते दिनों भारत में हो रहे जी20 समिट को लेकर कहा था कि दिल्ली में हो रहे इस कार्यक्रम से उसे कोई मतलब नहीं है. हालांकि वैश्विक स्तर पर अब भारत की ताकत देखकर पाकिस्तानी लोग जी20 समिट को लेकर अपनी सरकार को खूब कोस रहे हैं. पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल के एंकर ने जब वहां जी20 को लेकर सवाल पूछे तो लोग अपनी ही सरकार पर भड़क गए और जमकर खरी खोटी सुनाई.

'आने वाले दिनों में इंडिया बहुत आगे जाएगा'

भारत में हो रहे जी20 समिट को लेकर एक पाकिस्तानी नागिरक ने कहा कि जिस तरह से इंडिया आगे जा रहा है आने वाले दिनों में वो बहुत आगे जाएगा और उसका प्रोडक्शन रेट चीन से भी ज्यादा हो जाएगा.

एक शख्स ने कहा कि बांग्लादेश एटमी ताकत नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें जी20 समिट में बुलाया गया, हमारे लिए कितनी शर्मिंदगी की बात है कि एटमी ताकत होने के बाद भी हमें किसी ने पूछा तक नहीं. 

Advertisement

एक बुजुर्ग ने कहा कि पाकिस्तान गलती से आजाद हो गया, जो लोग उस वक्त बंटवारे का विरोध कर रहे थे वो लोग सही थे. ऐसा होना ही नहीं चाहिए था. एक कश्मीरी (POK) शख्स ने कहा कि भारत हमसे बहुत आगे है, भारत वाले कश्मीर में हमसे ज्यादा लोगों को सुविधाएं हैं, उनसे हमारा कोई मुकाबला नहीं है.

'पाकिस्तान को आगे बढ़ना है तो रिश्ते सुधारने होंगे'

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि अगर हमें तरक्की करनी है तो भारत से रिश्ते बेहतर करने होंगे. वहीं एक बुजुर्ग पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि पाकिस्तान भूखा, नंगा मुल्क है, ऐसे देश से कोई रिश्ता नहीं बनाता. हर देश यही सोचता होगा कि पाकिस्तान पैसे मांगने ही आया होगा.

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि मैंने मोदी का इंटरव्यू देखा था जिसमें वो कह रहे हैं कि पाकिस्तान में किससे बात की जाए, चीफ, जस्टिस से बात करें, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से बात करें या प्रधानमंत्री से बात करें, वो बिल्कुल सही कह रहे हैं कि हमारे पास नेतृत्व नहीं है.

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि भारत से पाकिस्तान का कोई मुकाबला ही नहीं है. वो चांद पर चले गए हैं और हमारे झगड़े खत्म नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हमारे देश के हीरो को जीरा बना देंगे तो देश कैसे तरक्की करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement