UP News: ग्रेटर नोएडा में 70 साल की बुजुर्ग महिला का संदिग्ध हालात में शव मिलने का मामला सामने आया है. महिला घर में अकेली रहती थी. जबकि उसका बेटा और बहू कुछ ही दूरी पर दूसरे घर में रहते हैं. लेकिन उनके पास इतना भी समय नहीं था कि पिछले कई साल से अकेली रह रही मां से मिलने आ सकें.
दअरसल, ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना इलाके के बीटा-1 सेक्टर के एक मकान में महिला अमिया सिन्हा (70 साल) की लाश मिली. बुजुर्ग महिला काफी लंबे समय से अकेली रह रही थी और तलाकशुदा भी थी. वृद्धा का एक बेटा नोएडा के पास गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है.
पिछले करीब 4 महीने से बुजुर्ग महिला के बेटे की अपनी मां से फोन पर बात नहीं हो रही थी. इसी बीच, बीते दिन जब उसने लंबे समय बाद अपनी मां को कॉल किया, लेकिन कई बार ट्राय करने के बाद भी फोन स्विच ऑफ बताता रहा. जिसके बाद बेटा अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित अपने मकान पर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो बुजर्ग महिला का कमरे में पड़ा हुआ मिला.
मृतका के बेटे ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया और साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी घटना की जानकारी दी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा, उसमें से बदबू आने लगी थी.
यही नहीं, महिला अमिया सिन्हा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बुजुर्गों के लिए एक शेल्टर होम खोलने की बात कर रही है. हालांकि, वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. जब इस मामले पर महिला के बेटे से बात करने की कोशिश की तो उसने बात करने से साफ इनकार कर दिया.
घटना की जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया, Beta-2 थाना क्षेत्र के एक मकान में एक बुजुर्ग महिला की डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने विसरा रिपोर्ट को सुरक्षित रख लिया है.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर पहुंचकर यह बात सामने आई थी कि महिला काफी लंबे समय से अकेली रहती थी और उनका बेटा गाजियाबाद में रहता था. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, महिला की अपने बेटे से काफी लंबे से बात नहीं हुई थी. यह परिवारिक कारण हो सकता है.