ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14 एवेन्यू में पार्किंग एरिया से एक अस्थायी मंदिर को हटाने को लेकर शनिवार को जबरदस्त हंगामा हो गया. दरअसल यहां पार्किंग एरिया में बनाया गया अस्थायी मंदिर रातोरात गायब हो गया और उसमें रखी गई हनुमान जी की मूर्ति भी गायब हो गई. आज सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ उनका गुस्सा फूट पड़ा.
पार्किंग एरिया में बना था अस्थायी मंदिर
बताया जा रहा बिल्डर द्वारा मंदिर को हटाने का नोटिस दिया गया था और नोटिस देने के बावजूद भी मूर्ति नहीं हटाई गई थी. कहा जा रहा है कि इसके बाद बिल्डर ने चुपके से यह मंदिर हटवा दिया. गुस्साए लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए जिससे जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. यह एरिया टर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आता है.
मौके पर पहुंची पुलिस
सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बिल्डर पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. इस दौरान लोग 'बजरंगबली को वापस लाओ...' जैसे नारे लगाते हुए नजर आए. कहा जा रहा है कि लोगों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा करके मंदिर को अवैध रूप से बनाया था. इसके बाद मेंटिनेंस विभाग द्वारा नोटिस भी दिया गया लेकिन लोगों ने इसे नहीं हटाया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.
वहीं नोएडा पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, '...मेंटीनेंस विभाग द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल्स से बने मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई थी, पार्किंग एरिया होने की वजह से किसी गाड़ी के टकराने के कारण मूर्ति खंडित हो सकती थी. इसके चलते वहां से मूर्ति को हटा दिया गया ह. पुलिस मौके पर मौजूद है. कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है.'