scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडाः गौर सिटी के 16th एवेन्यू में लगी भीषण आग, दमकल के दो वाहन मौके पर

ग्रेटर नोएडा एक्सटेेंशन के गौर सिटी 2 में आग लगने की भीषण घटना सामने आई है. आग यहां के गौर सिटी के 16th एवेन्यू में लगी है. सामने आया था कि फ्लैट्स में कई लोग फंसे हुए हैं. फायर टेंडर के दो वाहन आग बुझाने की कवायद में जुटे हैं.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है. यहां स्थित गौर सिटी 2 के 16th एवेन्यू में भीषण आग लग गई. सामने आया था कि, आग पहले जिस फ्लैट में लगी थी, उससे फैलकर दूसरे फ्लैट में भी लग गई. दो फ्लैट्स में लगी आग के कारण बिल्डिंग में लोग घबरा गए और टॉवर में ऊपर तक धुआं भर गया. सामने आया है कि जिस फ्लैट में आग लगी थी, वह सेकेंड फ्लोर पर है और इसके मकान मालिक कहीं बाहर गए हैं. फ्लैट लॉक था इसलिए फायर सर्विस टीम को लॉक तोड़कर आग बुझानी पड़ी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल के तीन वाहन पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी-2 के 16th एवेन्यू में आग लग गई थी. सामने आया है कि सोसाइटी के टॉवर मे भीषण आग लगी थी और पूरा टॉवर धुएं की चपेट में आ गया था जिससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ का भी सामना करना पड़ा. इससे सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पार काबू पाया. एक फ्लैट में लगी आग से दूसरे फ्लैट में भी आग लग गई थी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

CFO नोएडा ने इस बारे में मीडिया बातचीत में कहा कि, सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर फायर सर्विस को आग लगने की सूचना मिली. त्वरित कार्रवाई करते हुई मौके से तीन गाड़ियां रवाना हुईं. फ्लैट बंद था और फ्लैट मालिक कहीं बाहर गए थे इसलिए, मेंटिनेंस की टीम की मदद से पहले लॉक तोड़ा गया, फिर आग बुझाई गई. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि, सेकेंड फ्लोर की आग की लपटों की वजह से 3rd फ्लोर के फ्लैट की बॉलकनी भी आग की जद में आ गई थी और यहां भी आग लग गई थी, जिसे टीम की मदद से बुझाया गया. फ्लैट बंद था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement