
15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां तेज होती नजर आ रही हैं. ऐसे में शनिवार देर शाम श्रीनगर के सनत नगर में एक ग्रेनेड ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है. इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की भी जानकारी मिली है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दो दिन में यह तीसरा ग्रेनेड अटैक है.
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के सनत नगर इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर ग्रेनेड फेंका है. सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घायल हुए सीआरपीएफ कांस्टेबल की पहचान रामदान जाट के रूप में हुई है.
इससे पहले शनिवार को ही पुलिस ने जैश के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दहशतगर्दों ने बाइक में IED फिट कर हमले की बड़ी साजिश रची थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने IED बम को डिफ्यूज कर दिया. वहीं गिरफ्तार किए गए आंतकियों में एक उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला बताया जा रहा है. आपको बता दें, घाटी में आतंक का सफाया करने के लिए भारतीय सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को सेना ने एक लश्कर के आतंकी को मार गिराया था.
क्लिक करें: J-K: 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी, किश्तवाड़ से हिज्बुल मुजाहिदीन का तीसरा आतंकी भी गिरफ्तार
सोपोर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड हमला
वहीं शुक्रवार को सोपोर के मेन चौक पर भी हमला किया गया. जिसमें एक SBI बैंक के पास ही CRPF बंकर खड़ा था, तभी आतंकियों ने मौका देखकर ग्रेनेड फेंक दिया और इस हमले में एक जवान जख्मी हो गया. घटना के तुरंत बाद इलाके में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया.
बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई और परिवार के 7 लोग घायल हो गए हैं. हमले में खुद जसबीर सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए. राजौरी जिले के खांडली इलाके में आतंकियों द्वारा गुरुवार को जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया गया. जब उनका परिवार अपनी छत पर था, तब आतंकियों द्वारा ग्रेनेड घर में फेंका गया.