scorecardresearch
 

Year Ender 2023: भारत के नाम गिनीज बुक में दर्ज ये 6 रिकॉर्ड्स, देखें लिस्ट

साल 2023 खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. इस साल देश में कई ऐसी खबरें सामने आईं जिसकी वजह से भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. आइए जानते हैं किन-किन वजहों से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ भारत का नाम.

Advertisement
X
Year Ender 2023
Year Ender 2023

साल 2023 जल्द खत्म होने वाला है. सारी दुनिया नए साल के इंतजार में है. जैसे-जैसे साल बीतता है, कई खबरें, कई यादें बनती जाती हैं. आज हम आपको साल 2023 की कुछ ऐसी खबरें बता रहे हैं जिन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. हम आपको भारत के कुछ लोगों के बारे में बता रहे हैं जिनका नाम साल 2023 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. 

Advertisement

लंबे बालों के चलते इस महिला ने बनाया रिकॉर्ड: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की स्मिता श्रीवास्तव के बालों की लंबाई 236.22 सेंटीमीटर (7 फीट 9 इंच) आंकी गई है. स्मिता के बालों की लंबाई 236.22 सेंटीमीटर यानी सात फीट नौ इंच है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक्स पर स्मिता की इस उपलब्धि को लेकर पोस्ट किया था. 

ज्यादा दांत के चलते दर्ज हुआ रिकॉर्ड: आमतौर पर इंसानों में 32 दांत पाए जाते हैं, लेकिन कल्पना बालन के 38 दांत हैं. इस वजह से उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसकी तस्वीर शेयर की थी.  कल्पना के दांत सामान्य व्यस्क से 6 दांत ज्यादा हैं. 

रामचरितमानस का रिकॉर्ड: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के डॉ. जगदीश पिल्लई ने इतिहास रचा है. उन्होंने 138 घंटे 41 मिनट और 2 सेकेंड के श्रीरामचरितमानस गीत को अपनी आवाज दी है जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है. . इस प्रकार श्री रामचरितमानस आधिकारिक तौर पर प्रसारित विश्व का सबसे लंबा गाना हो गया है और इसका नाम गिनीज़ बुक में दर्ज हो चुका है. अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

अयोध्या में सबसे ज्यादा दिये जलाने का रिकॉर्ड: अयोध्या दीपोत्सव 2023 में नया दिए जलाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. पहले 18 लाख 81 हजार दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड था, जिसे तोड़ते हुए इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम में 22 लाख 23 हजार दिए जलाए जाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. रिकॉर्ड बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है. सैकड़ों वॉलंटियरों की टीमों ने घंटों की मेहनत से 24 लाख दिए प्रवजल्लित किए थे. 

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बना ये रिकॉर्ड: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सूरत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 21 जून, 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूरत में एक साथ सवा लाख लोगों ने योग किया, जिसके बाद इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया गया था. 

मेट्रो में घूमने का रिकॉर्ड: दिल्ली के द्वारका में रहने वाले शशांक मनु (Shashank Manu) ने मेट्रो में सफर कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा लिया है. शशांक ने जो रिकॉर्ड बनाया है उसमें उन्होंने सबसे कम वक्त में दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन घूम लिए. aajtak.in से बात करते हुए शशांक मनु ने अपने इस रिकॉर्ड को बनाने के सफर पर चर्चा की. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Live TV

Advertisement
Advertisement