गुजरात में बारिश और बाढ़ कहर ढा रही है. पिछले तीन दिन से बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर रखा है. राज्य में बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 83 लोगों की जान गई है. मौसम विभाग ने नवसारी, वलसाड, गिर सोमनाथ और जूनागढ़ में बारिश का हाईअलर्ट जारी किया है.
गुजरात में लगातार पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारिका, राजकोट जैसे शहरों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, गुजरात में बारिश के चलते पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत की खबर आई है. जबकि इस पूरे सीजन की बारिश में 83 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मवेशियों की बात की जाए तो 487 जानवरों की बारिश में बह जाने की वजह से मौत हुई है.
30 हजार से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर भेजा
बारिश के चलते प्रशासन ने नवसारी, वलसाड, कच्छ जिले के स्कूलों में छुट्टी कर दी है. वहीं, अब तक 30 हजार से भी ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग ने भी आने वाले 24 घंटे में नवसारी, वलसाड, सूरत, डांग, जूनागढ़ और गिर सोमनाथ जिले के लिए अलर्ट जारी किया है.
एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात
गुजरात सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक 101 कच्चे मकान को नुकसान हुआ है. जबकि अब भी एनडीआरएफ की 18 टीम को तैनात किया गया है. आज भी बाढ़ की वजह से कच्छ, नवसारी और डांग के स्टेट हाइवे बंद हैं. जबकि 483 पंचायतों की सड़कें बंद हैं.
बारिश की वजह से 729 गांव की बिजली गुल
गुजरात सरकार के आपदा मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी के मुताबिक, 729 गांव में आज भी बिजली गुल है. राज्य सरकार का कहना है कि जल्द से जल्द बिजली शुरू करने पर फोकस किया गया है. गांव में जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है. इन लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.
सीएम ने राहत कार्यों की जानकारी ली
बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीएम डेस्क बोर्ड से बाढ़ प्रभावित इलाकों के कलेक्टर से बातचीत की. इसके साथ ही हर जिले में राहत और बचाव के बारे में जानकारी ली. उनके साथ चीफ सेक्रेटरी भी बैठक में मौजूद रहे.