दिल्ली और पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर छापे की खबरों से पुलिस ने इनकार कर दिया है. अहमदाबाद पुलिस का कहना है कि AAP के दफ्तर पर इस तरह का कोई छापा नहीं मारा गया है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि अहमदाबाद स्थित उनके दफ्तर पर गुजरात पुलिस ने रेड की है. आप का दावा था कि पुलिस ने ये छापेमारी ऐसे वक्त पर की, जब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं.
केजरीवाल-सिसोदिया ने बीजेपी पर साधा था निशाना
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात चुनाव से पहले राज्य में आम आदमी पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से बीजेपी बौखला गई है. इसलिए ये कार्रवाई की गई. जैसे जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है. गुजरात चुनाव में भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है, किसी भी तरह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को रोकना. मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं केजरीवाल से इतना डरते क्यों हो?
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है. AAP के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है. दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं.
पुलिस वालों ने वर्दी नहीं पहनी थी- आप नेता
आजतक' से बातचीत में गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता इशुदान गढ़वी ने अहमदाबाद पुलिस द्वारा AAP दफ्तर में रेड का दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने वर्दी नहीं पहनी हुई थी, पुलिस फॉर्मल ड्रेस में थी. उन्होंने कहा कि लिस द्वारा डाटा कलेक्शन ऑफिस में छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि 'अगर पुलिस कह रही है कि कोई रेड नहीं हुई तो मैं पुलिस वालों की पहचान बताने को तैयार हूं, उनके मोबाइल नंबर से भी लोकेशन ट्रेक कर सकते हैं' . हालांकि, आप नेता ने दावा किया है कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने इन आरोपों को गलत और निराधार बताया. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आप ने अभी तक कोई शिकायत भी नहीं दर्ज कराई. अहमदाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि कल आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा रेड करने में आई, ऐसा समाचार सोशल मीडिया से मिला है. इस प्रकार की कोई रेड अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा करने में नहीं आई है.