गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा स्थित कांकरेज तालुका के शिहोरी-थरा हाईवे पर एक ईको कार और सांड में टक्टर होने से हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक रोड पर ईको कार जा रही थी और सामने सांड के आ जाने से टकरा गई. हादसे के बाद सांड कार में जा घुसा और उसकी मौत हो गई. बता दें कि इस भयावह एक्सीडेंट में कार चालक की जान बच गई, उसके हाथ और पैर में फ्रेक्चर हुआ है.
चानस्मा इलाके में रहने वाले कलाजी ठाकोर (45) थरा से ईको कार लेकर निकले. उसके बाद शिहोरी-थरा हाईवे पर उनकी कार रोड पर जा रहे सांड से टकरा गई. कार और सांड की टकर से आई आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ें: बंगाल में सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत, CM ममता ने किया मुआवजे का ऐलान
सांड कार में आगे की तरफ से इंजन सहित कांच तोड़कर कार में घुस गया. इसके बाद सांड की मौत हो गई और कार चला रहे कलाजी ठाकोर के हाथ और पांव में फ्रेक्चर आ गया.