भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) को नया चेयरमैन मिल गया है. गुजरात कैडर के आईएएस पीडी वाघेला को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. चेयरमैन के रूप में पीडी वाघेला का कार्यकाल तीन साल तक के लिए रहेगा.
पीडी वाघेला जो कि फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वो अब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण में चेयरमैन के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. उनकी नियुक्ति के बारे में जारी आदेश में कहा गया है कि वाघेला तीन साल तक ट्राई प्रमुख के रूप में काम करेंगे या तब तक करेंगे जब तक वह 65 वर्ष की आयु हासिल नहीं कर लेते.
गुजरात कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी पीडी वाघेला आरएस शर्मा की जगह लेंगे. आरएस शर्मा का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. शर्मा को 2015 में तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था. हालांकि, उनका कार्यकाल 2018 के अगस्त महीने में 30 सितंबर, 2020 तक बढ़ा दिया गया था.
वहीं पीडी वाघेला को 31 जुलाई, 2019 को फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. उनकी जगह अब गुजरात कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी अपर्णा लेगी. पीडी वाघेला केंद्र सरकार के एम्पावर्ड ग्रुप -3 के चेयरपर्सन भी हैं. इन समूहों का गठन कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के संबंध में निजी क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बीच सहयोग सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.