scorecardresearch
 

गुजरात: CM भूपेंद्र पटेल ने अपनी कैबिनेट के साथ किए रामलला के दर्शन, निजी खर्चों पर पहुंचे थे अयोध्या

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपनी कैबिनेट के साथ शनिवार को अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर वास्तव में राष्ट्रीय चेतना और राष्ट्र के पुनर्जागरण का केंद्र बना गया है.

Advertisement
X
गुजरात के मुख्यमंत्री ने रामलला के किए दर्शन.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने रामलला के किए दर्शन.

22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन करने वालों तांता लगा हुआ है. आम से लेकर खास लोग रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी कैबिनेट के साथ शनिवार को रामलला के दर्शन किए.

Advertisement

अमृत महोत्सव के समान है रामलला की स्थापना

भूपेंद्र पटेल और उनकी पूरी कैबिनेट ने अयोध्या पहुंचकर रामलला का भव्य दरबार में दर्शन कर पूजा की और माथा टेका. रामलला की दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि राम मंदिर वास्तव में राष्ट्रीय चेतना और राष्ट्र के पुनर्जागरण का केंद्र बना गया है. हमने गुजरात सहित पूरे देश के स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए भगवान राम के चरण में प्रार्थना की है. भगवान से आशीर्वाद मांगा है कि भगवान राम की कृपा से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और प्रतिबद्धता से अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की स्थापना करोड़ों भारतीयों के लिए अमृत महोत्सव के समान है.

सरयू सिटी भी जाएंगे

बताया जा रहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री और उनकी पूरी कैबिनेट रामलला के दर्शन करने अपने निजी खर्चे पर पहुंची है. मंदिर के अलावा भूपेंद्र पटेल और उनका मंत्रिमंडल सरयू नदी पर बनी टेंट सिटी का भी दौरा करेंगे. वहीं, गुजरात सरकार ने अयोध्या में गुजरात भवन बनवाने के लिए 10 करोड़ रुपये इस बजट मे आवंटित किए हैं. ये पूरी योजना 50 करोड़ की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement