scorecardresearch
 

गुजरात में 8 से 14 जनवरी तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, G20 थीम पर होगा आयोजन

गुजरात में कोरोना महामारी के बाद इस साल इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है. यह समारोह 8 जनवरी से 14 जनवरी के बीच अहमदाबाद सहित कई शहरों में होगा. यह आयोजन G20 की थीम पर आधारित होगा, जिसमें कई देशों के लोग शामिल होंगे.

Advertisement
X
गुजरात में होगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव. (Representational image)
गुजरात में होगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव. (Representational image)

कोरोना महामारी की वजह से 2 साल के बाद गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन 8 जनवरी से होने जा रहा है. यह महोत्सव 14 जनवरी तक चलेगा. इसका आयोजन अहमदाबाद के साथ ही गुजरात के अन्य शहरों में होगा. गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड इस आयोजन को G20 की थीम पर करने जा रहा है. इस समारोह में G20 देशों के पतंग उड़ाने लोगों के साथ-साथ दुनियाभर के अन्य प्रतिभागी शामिल होंगे. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव (IKF 2023) का उद्घाटन 8 जनवरी की सुबह 8 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा भी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम से एक दिन पहले सूर्य नमस्कार, 'आदित्य वंदना' का आयोजन होगा. इस साल पतंगबाजी के शौकीन विभिन्न देशों के लोग एक ही समय में पतंग उड़ाएंगे. इस दौरान पतंगबाजों की अधिकतम संख्या का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा. इस दौरान सभी प्रतिभागी जी20 लोगो वाली टी-शर्ट और टोपी पहने दिखेंगे.

उड़ती दिखेंगी जी20 प्रेसीडेंसी लोगो के आकार वाली पतंगें

इस बार गुजरात के आसमान में भारत के G20 प्रेसीडेंसी लोगो के आकार में विशेष पतंगें नजर आएंगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में आने वाले लोग "वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर" की थीम के साथ G20 लोगो वाले एक विशेष G20 फोटो बूथ पर तस्वीरें और सेल्फी ले सकेंगे.

Advertisement

महोत्सव में दुनियाभर से पतंगों के इतिहास और पतंग उड़ाने की परंपराओं को दर्शाता हुआ एक स्थान होगा. पतंग बनाने और उड़ाने की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी. महोत्सव के दौरान उपस्थित लोग शाम को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम देख सकेंगे.

जी20 को लेकर गुजरात में होनी हैं 15 बैठकें

भारत ने दिसंबर 2022 में G20 की अध्यक्षता हासिल की और G20 को एक सहभागी कार्यक्रम बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इनका उद्देश्य भारत के लोगों में G20 की समझ बढ़ाना है. द ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है.

भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करने वाला है. इस दौरान पूरे भारत में 200 से अधिक बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. गुजरात में ऐसी 15 बैठकें होनी हैं.

Advertisement
Advertisement