scorecardresearch
 

गुजरात को 'जल प्रलय' से थोड़ी राहत, अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग का ये अलर्ट

Gujarat Weather: गुजरात के लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है.

Advertisement
X
Gujarat Weather
Gujarat Weather

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण काफी तबाही मची है. लेकिन अब गुजरात के लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. IMD के अनुसार, अगले पांच दिन तक गुजरात में कहीं भी भारी बारिश का रेड अलर्ट नहीं है. इसके साथ ही कच्छ के तटीय इलाकों में असना चक्रवात का संकट भी टल गया है. चक्रवात ओमान की तरफ बढ़ गया है.

Advertisement

कई जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने आज गुजरात के कच्छ, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, पूरे राज्य में कहीं भी बारिश को लेकर ऑरेंज या रेड अलर्ट नहीं है. कल यानी 1 सितंबर को गुजरात में नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 2 सितंबर को गुजरात के वडोदरा और छोटाउदेपुर में ऑरेंज अलर्ट तो भावनगर, आनंद, पंचमहाल, दाहोद, भरूच और नर्मदा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

गुजरात के लोगों ने ली राहत की सांस
गुजरात के किनारे अरब सागर पर बना तूफान असना भी अब ओमान की तरफ मुड़ गया है. जिसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 31 अगस्त 2024 की आधी रात के आसपास कलिंगपटनम के करीब विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तरी आंध्र प्रदेश और आसपास के दक्षिण ओडिशा तटों को पार करने की संभावना है. 

Advertisement

Gujarat Weather Forecast

यहां जानें गुजरात में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 अगस्त  को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं है. 1 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, 2 सितंबर से लेकर 6 सितंबर के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे, कई जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 31 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

Gujarat Weather Forecast

बाढ़ से कुल 35 लोगों की मौत
आपको बता दें कि गुजरात में सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक तबाही मची है. वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है. लोग 2 दिन से घरों में कैद हैं. ना बिजली है, ना पानी है. ऐसे में सेना के जवान देवदूत बनकर मदद कर रहे हैं, और रस्सी और बाल्टी की मदद से हर घर में पानी-खाना पहुंचाया जा रहा है.  बारिश और बाढ़ से 5 से 29 अगस्त तक कुल 35 लोगों की मौत हो गई है. 25 अगस्त से 29 अगस्त तक कुल 8707 लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है.

Advertisement

इन जगहों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़
ओडिशा
आंध्र प्रदेश
तेलंगाना
कर्नाटक

गुजरात में बारिश ने लिया विराम
कई दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद अब गुजरात में बारिश थम गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य की औसत वर्षा मात्र 1.36 mm दर्ज की गई.  स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटों में कच्छ के मुंद्रा तालुका में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश हुई, जबकि राज्य के कुल 68 तालुकाओं में 1 इंच से भी कम बारिश दर्ज की गई. आज सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच राज्य के किसी भी तालुका में बारिश दर्ज नहीं की गई है. इस साल सीजन में, राज्य की कुल औसत वर्षा 111% से अधिक अब तक दर्ज हो चुकी है.

इस सीजन की सबसे अधिक बारिश कच्छ में
गुजरात में सबसे ज्यादा सीजन में बारिश कच्छ क्षेत्र में अब तक 179 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है, इसके बाद सौराष्ट्र क्षेत्र में 124 प्रतिशत से अधिक और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 111 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई तो पूर्व-मध्य गुजरात में 105 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है, जबकि उत्तर गुजरात में अब तक सीजन की कुल औसत वर्षा का 88 प्रतिशत दर्ज किया गया है. मौजूदा स्थिति में सरदार सरोवर में पानी का संग्रह 286387 mcft है, जो कुल संग्रह क्षमता के 85.72 प्रतिशत है. गुजरात के 206 जलाशयों में संग्रह 432507 mcft है, जो संग्रह क्षमता से 77.21 प्रतिशत है, जिनमें 108 जलाशय 100 प्रतिशत, 44 जलाशय 70 से 100 प्रतिशत से अधिक, 20 जलाशय 50 से 70 प्रतिशत, 22 जलाशय 25 से 50 प्रतिशत तो 12 जलाशय 25 प्रतिशत से कम भरे हुए है.

Live TV

Advertisement
Advertisement