scorecardresearch
 

गुजरात के दांडी बीच पर पिकनिक मना रही थी फैमिली, अचानक लहर आई और 4 लोगों को बहा ले गई, महिला, 2 बेटे और बहन लापता

घटना के बारे में बात करते हुए डिप्टी कलेक्टर जनम ठाकोर ने कहा, "होम गार्ड्स ने तीन लोगों को बचा लिया, जबकि चार अन्य को बचाया नहीं जा सका क्योंकि मदद पहुंचने से पहले ही वे समुद्र में बह गए थे.

Advertisement
X
Beach पर पिकनिक मना रहे परिवार के साथ हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Beach पर पिकनिक मना रहे परिवार के साथ हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात (Gujarat) के नवसारी जिले के दांडी समुद्र तट (Dandi Beach) पर रविवार को पिकनिक मना रहा एक परिवार अचानक आई लहर का शिकार हो गया. एजेंसी के मुताबिक एक महिला और उसके दो बेटों सहित एक परिवार पिकनिक पर गया हुआ था. इसी दौरान परिवार के चार सदस्य समुद्र में बह गए, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. लापता लोगों में सुशीला गोपालसिंह राजपूत (42), उनके बेटे दक्ष (11) और युवराज (17) और उनकी बहन की बेटी दुर्गा (17) शामिल है.

Advertisement

डिप्टी कलेक्टर जनम ठाकोर ने कहा, "होम गार्ड्स ने तीन लोगों को बचा लिया, जबकि चार अन्य को बचाया नहीं जा सका क्योंकि मदद पहुंचने से पहले ही वे समुद्र में बह गए थे. उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया.

राजस्थान का रहने वाला था परिवार

राजपूत परिवार के एक रिश्तेदार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले थे लेकिन नवसारी जिले के खडसुपा गांव में रहते थे.

यह भी पढ़ें: लक्षद्वीप की Beach ब्यूटी देख चिढ़ी मालदीव की ट्रोल आर्मी..., किए ऐसे-ऐसे ट्वीट

राजपूत परिवार के एक रिश्तेदार पारसमल कुमावत ने बताया कि परिवार सुबह नवसारी समुद्र तट पर पिकनिक मना रहा था. इसी दौरान परिवार के चार सदस्य अचानक समुद्र में समा गए. गोपालसिंह (सुशीला राजपूत के पति) ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की. जब वह बचाने में कामयाब नहीं हो पाए, तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद होम गार्ड पहुंचे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement