शनिवार सुबह गुजरात के मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा था कि दिवाली का त्योहार शुरू हो रहा है, लोग खरीदारी से लेकर मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं. इसके लिए 21 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तारीख तक ट्रैफिक पुलिस के जरिए किसी भी तरह का कोई दंड वसूल नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- 2021 में, गुजरात में 15,200 सड़क यातायात दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 7,457 लोगों की जान चली गई. भाजपा गुजरात सरकार का यह रेवड़ी बोनस लोगों की जान जोखिम में डाल देगा.
बता दें कि सिंघवी ने कहा था कि 21 से 27 अक्टूबर तक हेलमेट ना पहनने या ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर लोगों को रोका तो जाएगा लेकिन आजादी के 75 साल को लेकर ऐसे लोगों को दंड वसूलने की जगह पर फूल दिया जाएगा.
गौरतलब है कि गुजरात में इस साल में अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस ऐलान को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसे जनता को लुभाने की एक कोशिश कहा जा सकता है.
गुजरात चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही हैं. एक तरफ आम आदमी पार्टी अपनी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने काम के जरिए जनता को साधना शुरू कर दिया है. वहीं, पीएम मोदी भी गुजरात दौरे पर अलग-अलग परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं.