scorecardresearch
 

3100 किलो ड्रग्स, 2000 करोड़ कीमत... गुजरात के समंदर से पकड़ी गई सबसे बड़ी खेप, Pakistan से भी कनेक्शन

गुजरात के समंदर से ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है. इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो हजार करोड़ रुपए है. पकड़े गए ड्रग्स के जखीरे पर 'Produce of Pakistan' लिखा हुआ है. इसमें 2950 किलो हशीश (Hashish), 160 किलो मेथमफेटामाइन (Methamphetamine), 25kg मॉर्फिन (Morphine) है.

Advertisement
X
गुजरात के कच्छ से पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप.
गुजरात के कच्छ से पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप.

भारतीय नौसेना, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गुजरात के कच्छ से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है. पकड़ा गया ड्रग्स 3100 किलो है. भारतीय उपमहाद्वीप में नशीले पदार्थों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. इस ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट वैल्यू 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है. जखीरे के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट हैं.

Advertisement

भारतीय नौसेना को मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया मादक पदार्थ ईरान से लाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. यह नाव दो दिनों तक समुद्र में रही. इसके बाद भारतीय नौसेना ने संदिग्ध नाव के भारतीय समुद्री सीमा में घुसने पर इसे रोक लिया और जांच की. जांच के दौरान शिप से करोड़ो रुपए का ड्रग्स बरामद किया गया. कार्रवाई करते हुए नाव में सवार 5 क्रू मेंबर्स को कब्जे में लिया गया. पकड़े गए जहाज से हिरासत में लिए गए पांचों आरोपियों के पाकिस्तानी होने की आशंका है, जिन्हें गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया है.

अमेरिका

पकड़े गए ड्रग्स में था 2950 किलो हशीश

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए आरोपियों से ड्रग्स और उनके बारे में जानकारी जुटा रही है. मसलन, ड्रग्स कहां और किसको भेजा जाना था और ड्रग्स का रिसीवर कौन था साथ ही इस ड्रग्स के पीछे और कितने लोगों के तार जुड़े हुए हैं. पकड़े गए ड्रग्स के जखीरे पर 'Produce of Pakistan' लिखा हुआ है. पकड़े गए ड्रग्स में 2950 किलो हशीश (Hashish), 160 किलो मेथमफेटामाइन (Methamphetamine), 25kg मॉर्फिन (Morphine) शामिल हैं.

Advertisement

अमेरिका

समुद्री रास्ते से ड्रग्स घुसाने की कोशिश

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय नौसेना ने कई ऑपरेशन में भारतीय समुद्री सीमा में करोड़ो रुपए का ड्रग्स बरामद किया है. ड्रग्स माफिया समुद्री रास्ते से भारत में ड्रग्स घुसाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां की सतर्कता की वजह से उनकी ये कोशिश नाकाम हो जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement