गुजरात के अहमदाबाद में नेपाली युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. भीड़ ने चौकीदार को चोर समझकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह रही कि आसपास खड़े लोग मारपीट की घटना का वीडियो रिकॉर्ड करते रहे, लेकिन किसी ने भी इंसानियत तक नहीं दिखाई.
अहमदाबाद में चांगोदर के पास का यह पूरा मामला है. दरअसल, एक नेपाली युवा चांगोदर के इंडस्ट्रियल जोन में बतौर चौकीदार काम करता था. सोमवार रात के वक्त जब वह अपने घर जा रहा था, तब यहां के स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
चांगोदर पुलिस थाना ने बताया कि चौकीदारी करने वाले युवक को चोरी के शक में बेरहमी से पीटा जा रहा था. वहीं, आसपास खड़े लोग मौत का तमाशा भी देखते रहे. यहां तक कि लोग अपने-अपने मोबाइल फोन में पिटते हुए चौकीदार का वीडियो भी रिकॉर्ड करते रहे. देखें Video:-
सूचना मिलने पर पहुंची चांगोदर थाना पुलिस को देख युवक को पीटने वाले लोग मौके से भाग निकले. हालांकि, पिटाई से घायल चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. साथ ही उसके परिजनों को भी इस संबंध में सूचित किया.
उधर, पुलिस की टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में वीडियो के आधार पर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.