गुजरात के नवसारी में एक हत्या का भेद पुलिस ने सुलझाया है. दो नाबालिगों ने युवक की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि उसके भाई ने दोनों को उससे दूर रहने को कहा था. साथ ही दोनों की डंडे से पिटाई भी की थी. जानकारी के अनुसार नवसारी के थाला गांव में एक दिन पहले राहुल नाम के व्यक्ति कि लाश मिली थी. जिसके सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी थी, तब उन्हें पता चला कि राहुल हत्या से पहले अपने दोस्तों के साथ ही था. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर के आसपास जांच शुरू की और दोनों नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने राज उगल दिया.
यह भी पढ़ें: 5 लड़कियों से शादी कर चुका था अधेड़ ड्राइवर... अब दोस्त की बहन पर थी गंदी नजर, विरोध करने पर किया मर्डर
दोनों ने बताया कि राहुल के भाई ने 2 महीने पहले दोनों दोस्तों को राहुल के साथ रहने के लिए धमकाया था. साथ ही दोनों को उससे दूर रहने के लिए बोला था और डंडों से पीटा भी था. जिसकी वजह से उन्होंने राहुल को मार डाला.
नवसारी डिप्टी एसपी बी वी गोहिल ने बताया कि राहुल 3.5 महीने पहले ही काम करन के लिए उत्तर प्रदेश से यहां पर अपने भाई के पास आय़ा था. इसी दौरान उसकी दोस्ती बिहार के रहने वाले दोनों नाबालिगों से हो गई थी. राहुल दोनों के साथ देर रात तक घूमता था. जिसकी वजह से उसके बडे़ भाई ने दोनों को बुलाकर डांटा था और अपने भाई से दूर रहने को कहते हुए डंडे से पीटा भी था. जिसके बाद यह दोनों राहुल से अलग हो गए थे.
हालांकि, हत्या के दिन दोनों राहुल से मिले और गोलगप्पे खाने के लिए चले गए. लौटते समय राहुल को दोनों कहने लगे कि तेरी वजह से तेरे भाई ने हम लोगों को पीटा. इस बात को लेकर दोनों की राहुल से लड़ाई हो गई. जिसके बाद दोनों ने गुस्से में आकर राहुल की पत्थर मारकर हत्या कर दी और फिर फरार हो गए.