प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने 28 अक्टूबर, 2024 को गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) कैंपस में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यह स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है और दोनों देशों के बीच साझेदारी को नई दिशा मिल रही है."
सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे न केवल दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे, बल्कि ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को भी गति मिलेगी. पीएम मोदी ने इस मौके पर एयरबस और टाटा की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं.
'लक्ष्य की ओर जाने वाला रास्ता...'
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सी-295 विमान का कारखाना नए भारत की नए वर्क कल्चर का प्रतिबिंब है. देश में किसी भी परियोजना के विचार से लेकर क्रियान्वयन तक भारत की गति यहां देखी जा सकती है. अक्टूबर 2022 में कारखाने की आधारशिला रखने को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सुविधा अब सी-295 विमान के प्रोडक्शन के लिए तैयार है."
प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग और एक्जीक्यूशन में बेहिसाब देरी को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में वडोदरा में बॉम्बार्डियर ट्रेन कोच निर्माण सुविधा की स्थापना को याद किया और कहा कि यह कारखाना प्रोडक्शन के लिए रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ था. उन्होंने कहा, “इस कारखाने में बने मेट्रो कोच आज दूसरे देशों को निर्यात किए जा रहे हैं."
प्रधानमंत्री मोदी ने मशहूर स्पेनिश कवि एंटोनियो मचाडो (Antonio Machado) को याद करते हुए कहा कि जैसे ही हम लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं, लक्ष्य की ओर जाने वाला रास्ता अपने आप बन जाता है. भारत का डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है. अगर 10 साल पहले ठोस कदम नहीं उठाए गए होते, तो आज इस टारगेट तक पहुंचना नामुमकिन होता.
पीएम मोदी ने कहा कि एक दशक पहले डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग की प्राथमिकता और पहचान इंपोर्ट तक सीमित थी और कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग हो सकता है. सरकार ने एक नए रास्ते पर चलने का फैसला किया, भारत के लिए नए टारगेट तय किए, जिसके नतीजे आज सामने हैं.
यह भी पढ़ें: टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले वडोदरा में मोदी और स्पेनिश पीएम का रोड शो, देखें 'आज सुबह'
'पिछले एक दशक में भारत के अंदर...'
प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत द्वारा डिफेंस सेक्टर में किए गए बदलाव से साफ है कि किस तरह एक सही योजना और भागीदारी संभावनाओं को समृद्धि में बदल सकती है." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक फैसलों ने पिछले दशक में भारत के अंदर एक जीवंत डिफेंस इंडस्ट्री के विकास को बढ़ावा दिया है. हमने डिफेंस मेन्युफैक्चरिंग में निजी क्षेत्र की भागीदारी का विस्तार किया, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को ज्यादा कुशल बनाया, आयुध कारखानों को सात प्रमुख कंपनियों में पुनर्गठित किया और DRDO, HAL को सशक्त बनाया.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित करने से इस सेक्टर में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. पिछले दशक में भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट में 30 गुना बढ़ोतरी हुई है और अब देश 100 से ज्यादा देशों को उपकरण निर्यात कर रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि वे आज के प्रोग्राम को ट्रांसपोर्ट एक्सपोर्ट के निर्माण से कहीं आगे तक देख रहे हैं. पिछले दशक में भारत के विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि और परिवर्तन पर बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत देश के सैकड़ों छोटे शहरों को एयर कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है, साथ ही साथ भारत को विमानन और MRO डोमेन का केंद्र बनाने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह इको सिस्टम भविष्य में मेड इन इंडिया सिविल एयरक्राफ्ट का रास्ता भी तैयार करेगा.
आगे की क्या है योजना?
सितंबर 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने 56 विमानों की आपूर्ति के लिए एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए, स्पेन के साथ 21,935 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था. 16 को स्पेन से उड़ान भरने की स्थिति में लाया जाएगा और 40 को TASL द्वारा भारत में बनाया जाएगा. 16 विमानों में से छह को पहले ही वडोदरा स्थित 11 स्क्वाड्रन में भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा चुका है. आखिरी विमान अगस्त 2025 तक डिलीवर किया जाएगा. पहला मेड-इन-इंडिया C-295 सितंबर 2026 तक वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन सुविधा से और बाकी अगस्त 2031 तक रोल आउट होने की उम्मीद है. विमान के साथ, IAF के आगरा स्टेशन पर एक फुल मिशन सिम्युलेटर भी लगाया गया है