तीस्ता सीतलवाड़ मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तीस्ता के करीबी रहे रईस खान ने दावा किया है कि यह गिरफ्तारी तो पहले हो जानी चाहिए थी, जब हमने उनके खिलाफ शिकायत की थी. हालांकि देर हुई पर दुरुस्त हुआ. तीस्ता जैसे लोग जो विक्टिम के नाम पर पैसा लाते हैं, खा जाते हैं और अपने आपको सोशल एक्टिविस्ट कहते हैं, विटक्टिम के साथ जो विश्वास घात किया उसके लिए विक्टिम उसको माफ नहीं करेंगे. रईस खान ने कहा कि अब जो गिरफ्तारी हुई है उसमें खुद ब खुद सारे खुलासे हो जायेंगे.
रईस ने कहा कि तीस्ता ने विक्टिम के साथ धोखा किया है. ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए. तीस्ता ने देश और विदेश से फंड जमा किया और उसका एक परसेंट भी हिस्सा विक्टिम को नहीं दिया. साल 2008 में मेरा उनका झगड़ा भी इसी वजह से हुआ था.
रईस ने कहा कि मैं मुंबई में था, 1992 दंगे के दौरान तीस्ता से मिला था तब वो एक न्यूज़पेपर में रिपोर्ट करती थीं. उसके बाद उन्होंने इस्तीफा देकर कॉम्बेक्ट न्याय मंच के नाम से एनजीओ बनाया था. जिसके तहत तीस्ता ने काम किया था. इसमें मैंने उसका सपोर्ट भी किया था. लेकिन साल 1992 में काम खतम होने के बाद उससे ताल्लुकात खत्म हो गए थे.
क्लिक करें: गुजरात दंगा: ATS का बड़ा एक्शन, तीस्ता सीतलवाड़ और एक पूर्व IPS गिरफ्तार
मामले में आगे बात करते हुए रईस ने कहा कि फिर 2002 दंगों के बाद मैं गुजरात में था, दंगों के बाद तीस्ता ने मुझे कॉन्टेक्ट किया और कहा कि हमें दंगा पीड़ितों से बात करनी चाहिए, हम यहां भी उनके लिए काम करेंगे. रईस ने कहा कि मैं तीस्ता को एक ईमानदार महिला मानता था. तीस्ता जब गुजरात आईं तो मैंने उसको अलग-अलग इलाकों जैसे नरोदा पाटिया, नरोदा गांव, सरदारपुर जैसी जगहों के दंगा पीड़ितों से मिलवाया.
उसके बाद तीस्ता ने पीड़ितों से कहा कि हम तुम्हें न्याय दिलवाएंगे और तुम्हारी आर्थिक मदद भी करेंगे. जिसके बाद पीड़ितों के नाम पर फंड आया भी, लेकिन उन तक जितनी मदद पहुंचनी थी नहीं पहुंची. रईस ने बताया कि विक्टिम का एफिडेविट बनवाया गया, जिसमें विक्टिम को भी नहीं मालूम था कि उसमें क्या लिखा है और उस एफिडेविट को तीस्ता ने दंगों की जांच कर रही SIT और नानावटी कमीशन के सामने रख दिया, लेकिन जब नानावटी कमीशन के सामने और SIT के सामने पेश हुए और बयान में विरोधाभास हुआ तब खुलासा हुआ.
क्लिक करें: गुजरात दंगा: तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची ATS, जानें पूरा मामला
ऐसे में मैने उससे कहा आप जिनके नाम पर फंड ला रही हैं, उनको तो दीजिए. तो तीस्ता ने कहा कि आपको मालूम नहीं है, मैं जहां-जहां से फंड लाती हूं बड़ी मुश्किल से मिलता है और उसमें भी एजेंट जो फंड दिलाते हैं 50 परसेंट फंड वो ले जाते हैं. तो उसमें जो बचता है उसमें से हम कहां से देंगे हमारे भी तो खर्चे हैं.
रईस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अब तो साबित हो गया कि विक्टिम का सारा पैसा उन्होंने अपने ऊपर खर्चा किया. तीस्ता गुलबर्ग सोसायटी को म्यूजियम बनाना चाहती थी, लेकिन मैं उसके हक में नहीं था. क्योंकि जो विक्टिम थे वो सोसायटी में न रह कर दूसरी जगह रहते थे. वो गुलबर्ग सोसायटी को बेचना चाहते थे, लेकिन तीस्ता कहती थी कि इसको म्यूजियम बनाएंगे और उसपे फंड लेंगे. इसी बात को लेकर मेरा तीस्ता से झगड़ा हुआ और साल 2008 में मैं उससे अलग हो गया था.
उन्होंने कहा कि मैंने तीस्ता के खिलाफ काफी शिकायत दी थी. एफआईआर भी दर्ज हुई, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. क्योंकि तीस्ता का सियासी रसूख काफी ज्यादा था. उसके पॉलिटिकल लिंक और पुलिस में भी कॉन्टेक्ट अच्छे थे. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. रईस ने कहा कि अगर एटीएस मुझे बुलाएगी तो मैं जरूर ATS के सामने गवाही दूंगा और खुलासा करूंगा.