scorecardresearch
 

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया मोनू मानेसर, 25 अक्टूबर को अगली पेशी

मोनू मानेसर को उसकी चार दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तरन्नुम खान की अदालत ने मोहित यादव उर्फ ​​मोनू मानेसर को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया. पटौदी के सहायक पुलिस आयुक्त हरिंदर सिंह ने कहा, आगे की जांच जारी है.

Advertisement
X
मोनू मानेसर (फाइल फोटो)
मोनू मानेसर (फाइल फोटो)

हत्या के प्रयास मामले में मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पटौदी की एक अदालत ने कथित गोरक्षक और बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर को हत्या के प्रयास के एक मामले में बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

बुधवार को हिरासत में भेजा गया
बुधवार को उसकी चार दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तरन्नुम खान की अदालत ने मोहित यादव उर्फ ​​मोनू मानेसर को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया. पटौदी के सहायक पुलिस आयुक्त हरिंदर सिंह ने कहा, "मोनू मानेसर को बुधवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आगे की जांच जारी है."

7 फरवरी को दर्ज हुआ था मामला
इससे पहले 7 अक्टूबर को गुरुग्राम पुलिस को चार दिन का प्रोडक्शन वारंट दिया गया था. हत्या के प्रयास के मामले में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के लिए उसे कानपुर ले जाया गया, जो इस साल 7 फरवरी को उसके खिलाफ पटौदी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था.

Advertisement

कोर्ट में दाखिल अर्जी में पुलिस ने कहा कि रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर एक सफेद स्कॉर्पियो, एक राइफल और चार कारतूस बरामद किये गये. पुलिस के मुताबिक, मामला 6 फरवरी को पटौदी के बाबा शाह मोहल्ले में दो समूहों के बीच हुए विवाद से जुड़ा है, जब मानेसर अपने ग्रुप के साथ वहां गया था. उसी इलाके के निवासी मुबीन खान ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दो समूहों के बीच गोलीबारी के दौरान उनके बेटे को गोली मार दी गई थी. 

शिकायत के बाद पटौदी पुलिस स्टेशन में मानेसर के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मानेसर को नासिर और जुनैद के अपहरण और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिनके जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक वाहन में पाए गए थे, जब कुछ गौरक्षकों ने उन पर गाय तस्करी का आरोप लगाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement