scorecardresearch
 

Happy Guru Nanak Jayanti 2023: वाहे गुरु के ज्ञान से बिगड़े काम बन जाएंगे...इन मैसेज से दें गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. इस दिन गुरुद्वारे और घरों में नानक साहिब द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है. गुरुपर्व के उत्सव पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement
X
Guru Nanak Jayanti Wishes
Guru Nanak Jayanti Wishes

Guru Nanak Jayanti Wishes: सिख धर्म में गुरु नानक जयंती का खास महत्व है. हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक जयंती के दिन गुरुद्वारे और सिखों के घरों में सच्चे मन से प्रार्थना की जाती है. सभी अपनों को इस पावन दिन की शुभकामनाएं देते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को स्पेशल संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

> वाहे गुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली  

 

> खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो

 

> गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा राह दिखाएंगे 
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे!

 

> खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
लख-लख बधाई हो आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको!

 

> इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाया
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए

Advertisement

 

> नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement