प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को गुरु नानक जयंती की बधाई दी. पीएम मोदी ने पंजाबी भाषा में ट्विटर पर बधाई संदेश लिखा और सिख गुरु नानक देव को याद किया. आज गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं गुरु नानक देव जी को नमन करता हूं. उनके संदेश हमें समाज की सेवा और बेहतर दुनिया बनाने के लिए प्रेरित करते रहें’.
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ 'ਤੇ ਮੈਂ ਨਮਨ ਕਰਦਾ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਨੂੰ ਸਮਾਜ ਦੀ ਸੇਵਾ ਕਰਨ ਅਤੇ ਬਿਹਤਰ ਸੰਸਾਰ ਸੁਨਿਸ਼ਚਿਤ ਕਰਨ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਦੇ ਰਹਿਣ।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2020
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी नानक जयंती की बधाई दी थी. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था, ‘दुनियाभर में सिख समुदाय ने गुरु नानक देव जी की प्रेरणा से शुरू की गई लंगर की परंपरा को कोरोना वायरस महामारी के समय में जारी रखकर मानवता की सेवा की है’
During #MannKiBaat today, we paid tributes to Sri Guru Nanak Dev Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2020
I recalled efforts to rebuild a Gurudwara in Kutch which was damaged after the 2001 quake.
Also recalled the exemplary efforts of Sikhs globally in helping people during the pandemic. pic.twitter.com/spP6OJlgv4
कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल है, गुरुद्वारों को सजाया गया है.
गुरु नानक साहिब का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान में हैं. इस जगह को ननकाना साहिब के नाम से भी जाना जाता है. प्रकाश पर्व के दिन सभाओं में गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है.