scorecardresearch
 

गुरु नानक जयंती मना रहा है देश, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी सभी को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के अन्य दिग्गजों ने सोमवार को गुरु नानक देव जयंती की बधाई दी. कोरोना काल के बीच काफी सावधानियों के साथ इस पर्व को मनाया जा रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने दी गुरु नानक जयंती की बधाई
  • आज मनाया जा रहा है 551वां प्रकाश पर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को गुरु नानक जयंती की बधाई दी. पीएम मोदी ने पंजाबी भाषा में ट्विटर पर बधाई संदेश लिखा और सिख गुरु नानक देव को याद किया. आज गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं गुरु नानक देव जी को नमन करता हूं. उनके संदेश हमें समाज की सेवा और बेहतर दुनिया बनाने के लिए प्रेरित करते रहें’.

Advertisement


इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी नानक जयंती की बधाई दी थी. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था, ‘दुनियाभर में सिख समुदाय ने गुरु नानक देव जी की प्रेरणा से शुरू की गई लंगर की परंपरा को कोरोना वायरस महामारी के समय में जारी रखकर मानवता की सेवा की है’

 

देखें आजतक LIVE TV

कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल है, गुरुद्वारों को सजाया गया है. 

गुरु नानक साहिब का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान में हैं. इस जगह को ननकाना साहिब के नाम से भी जाना जाता है. प्रकाश पर्व के दिन सभाओं में गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement