
साइबर सिटी गुरुग्राम के पॉश सेक्टर-109 की रिहायशी सोसाइटी में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां Chintels Paradiso हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे में करीब 10 लोग जख्मी हो गए जबकि कइयों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.
दरअसल, शहर के सेक्टर 109 स्थित चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक-डी टॉवर की 6वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रेनोवेशन का काम चल रहा था. उसी दौरान ड्राइंग रूम का फ्लोर भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसके बाद छठी मंजिल से नीचे ग्राउंड फ्लोर तक के सभी फ्लैट्स की छत और फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, छठे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर तक कुछ फ्लैट खाली थे, उनमें कोई नहीं रहता था, लेकिन बाकी फ्लैट में हादसे के वक़्त मौजूद कुछ लोगों के मलबे की चपेट में आने की आशंका है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में हुए इस हादसे को लेकर प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए हैं और सीएम खुद बचाव अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने बचाव कार्य करने सहित Chintels Paradiso बिल्डर से जुड़े जिम्मेदारों से जानकारी ले पूछताछ शुरू कर दी है.
Haryana CM Manohar Lal Khattar is personally monitoring the rescue operation following the roof collapse incident in Gurugram's Sector 109, he tweets.
— ANI (@ANI) February 10, 2022
वहीं, हादसे की वजह क्या रही? यह मामले की तफ़्तीश के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन शुरुआती जांच में बिल्डिंग में घटिया मटीरियल इस्तेमाल किए जाने जैसी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. सोसाइटी के लोग भी इस बात की गवाही दे रहे हैं.
सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि बिल्डिंग को बनाने में कई खामियां की गई थीं, जिसकी शिकायत कई बार की, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. हादसे के बाद मीडिया को सोसाइटी के अंदर नहीं जाने दिया गया. वहीं, अभी तक इस हादसे के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
#ChintelsParadiso सोसाइटी सेक्टर 109 गुरुग्राम में सातवी मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों की छत गिरी। कई परिवारों के अंदर दबे होने की आशंका, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा। #Gurugram pic.twitter.com/ivMdzeQ2av
— Haryana Tak (@haryana_tak) February 10, 2022
वहीं, इस मामले पर गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने कहा, सेक्टर 109 में 6 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उन्होंने कहा कि फर्स्ट फ्लोर का 40 से 50 स्क्वायर फीट का हिस्सा गिर गया है. हादसे के बाद जो लोग बाहर आए थे, उनसे पता चला कि 3 लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं. गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने एक की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की डेड बॉडी बाहर निकाली गई है. उन्होंने कहा कि पहली मंजिल पर रहने वाली एक महिला और एक पुरुष अब भी फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अरुण श्रीवास्तव जो कि इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के ऑफिसर हैं वह मलबे में आधा फंसे हुए हैं. उनकी बॉडी का निचला हिस्सा मलबे के नीचे हैं. उन्हें चोट भी लगी है. मलबे को हटाकर उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.