scorecardresearch
 

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 4.97 करोड़ की साइबर ठगी, बैंक कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 4.97 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के एक निजी बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 4.97 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के एक निजी बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी इंडसइंड बैंक कर्मचारी साइबर अपराधियों के लिए बैंक खाते खोलने में मदद करता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि करीब 4.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में 30 नवंबर 2024 को शिकायत मिली थी. फिलहाल साइबर क्राइम ईस्ट थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान एक टीम ने गुरुवार को दिल्ली से अविनाश शर्मा और आदित्य चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया. चतुर्वेदी पिछले दो साल से दिल्ली में इंडसइंड बैंक, गुजरांवाला टाउन-2 शाखा में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, फर्जी लोन देकर लोगों को लगाते थे चूना

दोनों के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज हैं 12 से ज्यादा FIR

धोखाधड़ी में अविनाश शर्मा के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था. उसने कथित तौर पर 25,000 रुपये में चतुर्वेदी को अपना खाता मुहैया कराया था. जांच में पता चला कि बैंक में काम करने के दौरान चतुर्वेदी से एक अन्य व्यक्ति ने संपर्क किया था, जिसने उसे बचत बैंक खाते के लिए 10000 रुपये और चालू खाते के लिए 50000 रुपये देने की पेशकश की थी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने शर्मा की दुकान के पते का इस्तेमाल करके कई खाते खोलने में मदद की.

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि शर्मा के एक ही बैंक खाते के खिलाफ जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, असम, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम से कम 12 शिकायतें दर्ज की गई हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement