scorecardresearch
 

गुरुग्रामः कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़

गुरुग्राम के कीर्तिनगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव को निगेटिव बनाकर ज्यादा पैसा वसूला जा रहा था. लैब पर कई लोगों को फर्जी रिपोर्ट के आधार विदेश तक भेजे जाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

Advertisement
X
सेक्टर-40 के एक लैब पर फर्जी रिपोर्ट बनाने का आरोप (सांकेतिक-पीटीआई)
सेक्टर-40 के एक लैब पर फर्जी रिपोर्ट बनाने का आरोप (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग टीम की संयुक्त कार्रवाई
  • सेक्टर-40 में डायनेक्स एंड पाथ लैब में फर्जीवाड़ा
  • संक्रमित मरीज को निगेटिव बता विदेश भेजने का आरोप

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमाम व्यवस्थाएं ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की कवायद में जुटी हैं लेकिन इसको लेकर फर्जीवाड़ा भी हो रहा है, शायद इसका किसी को आभास तक नहीं होगा. जिला स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग टीमों ने गुरुग्राम में ऐसे ही फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है जो चंद रुपयों के लालच में कोविड पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव देता रहा.

Advertisement

गुरुग्राम के कीर्तिनगर इलाके से कोरोना पॉजिटिव को निगेटिव बनाकर ज्यादा पैसा वसूला जा रहा था. कई लोगों को फर्जी रिपोर्ट के आधार पर विदेश तक भेजे जाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. इससे साइबर सिटी में या दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देकर लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा था.

जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त कार्रवाई में सेक्टर-40 में डायनेक्स एंड पाथ लैब से इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. ड्रग अधिकारी ने गुरुग्राम पुलिस को अति गंभीर मामले की शिकायत की थी.

ड्रग अधिकारी मनदीप चौहान की मानें तो शिकायत यह भी है कि इस लैब द्वारा विदेश जाने वाले लोगों को ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में निगेटिव रिपोर्ट बनाकर कोरोना फैलाने जैसे घृणित काम को अंजाम दिया गया.

ड्रग अधिकारी मनदीप का कहना है कि काफी समय से इस लैब के फर्जीवाड़े की शिकायतें मिल रही थीं और इसको लेकर एक टीम तैयार की गई. लैब ने संक्रमित मरीज को निगेटिव करार देकर गैर कानूनी काम को अंजाम दे डाला.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर-40 थाना क्षेत्र स्थित इस लैब द्वारा कई पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट को निगेटिव करार देकर ज्यादा पैसे वसूले जाने जैसे गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. हालांकि इसको लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है और तफ्तीश के बाद यह साफ हो पाएगा को कब से इस काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement