scorecardresearch
 

गुरुग्राम में पकड़ा गया फर्जी अस्पताल, टेस्टिंग लैब, OT और ICU सब था, 10वीं पास शख्स डॉक्टर बनकर चला रहा था 

गुरुग्राम में एक फर्जी अस्पताल का पर्दाफाश किया गया है. इसमें ओटी से लेकर आईसीयू तक सबकुछ था. इस अस्पताल को 10वीं पास एक शख्स डॉक्टर बनकर चला रहा था. पुलिस को अस्पताल से दूसरे डॉक्टर्स के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक फर्जी अस्पताल पकड़ा गया है, जिसमें ओटी, लैब से लेकर आईसीयू तक सबकुछ था. इस अस्पताल को 10वीं पास एक डॉक्टर चला रहा था. पुलिस ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 52 के वजीराबाद गांव में 16 बेड के इस अस्पताल को चलाया जा रहा था. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मेडिवर्सल अस्पताल के नाम से चल रहे इस हॉस्पिटल का संचालन 10वीं पास नूंह का रहने वाला शख्स कर रहा था, जिसने खुद को अस्पताल में डॉक्टर के रूप में नियुक्त किया था. इस अस्पताल का पर्दाफाश स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुआ. अधिकारियों की माने तो इस अस्पताल में 16 बेड, एक जनरल वार्ड, प्राइवेट रूम, एक लैब, टेस्ट इक्विपमेंट, एक आईसीयू, दवाएं, लेबर रूम, इमरजेंसी रूम यहां तक कि एक ऑपरेशन थिएटर भी पाया गया है.  

पुलिस को मिली थी फर्जी अस्पताल की टिप 

डीएसपी इंदरजीत यादव ने बताया कि पुलिस को वजीराबाद में मेडिवर्सल अस्पताल के नाम से चलने वाले फर्जी अस्पताल के बारे में टिप मिली थी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में हरियाणा के नूंह का रहने वाला जुनैद और यूपी के कानपुर की रहने वाली प्रिया उर्फ डोली मिलीं, जोकि मरीजों का इलाज कर रही थीं. जब उनसे अस्पताल, लैब, ओटी और मेडिकल स्टोर की अनुमति, रजिस्ट्रेशन, अनुमति से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वो कोई कागज नहीं दिखा पाए. अस्पताल के रिसेप्शन पर डॉ. संजय प्रजापति, एमडी, फिजिशियन, डॉ. मोहित एमबीबीएस, मेडिवर्सल हॉस्पिटल और आस्था हॉस्पिटल, सोहना के स्टाम्प मिले.  

Advertisement

सेक्टर 53 पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे लोगों से मनमानी रकम वसूल रहे थे और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. छापेमारी करने वाली टीम ने ओपीडी रजिस्टर, अस्पताल की रसीदें, ब्लड टेस्ट मशीन, डॉक्टर की पर्ची, दवाइयां, कंप्यूटर व लैब के तमाम उपकरण अपने कब्जे में ले लिए. टीम ने लैब रिपोर्ट्स भी पाईं जिन पर डॉक्टर गंगा सिंह, एमबीबीएस, एमडी, पैथोलॉजी के डिजिटल सिग्नेचर थे. पुलिस ने कहा कि मामला सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement