scorecardresearch
 

गुरुग्रामः दो भाइयों की नहर में डूबने से मौत, 2 घंटे बाद मिला शव

छोटे भाई को नहर में डूबता देख बड़ा भाई संदीप उसे बचाने के लिए पहुंचा. मंदीप को डूबता देख संदीप ने भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन नहर में पानी ज्यादा होने के कारण वह भी डूब गया. दोनों भाइयों को नहर में डूबता देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुग्राम के बुढेडा गांव के स्कूल के पास हुआ हादसा
  • पैर फिसलने से 16 साल के मंदीप नहर में गिर गया
  • मंदीप को बचाने संदीप नहर में कूदा, दोनों डूब गए

साइबर सिटी गुरुग्राम के गांव बूढ़ेडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. एक ही घर के दो चिराग बुझने की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

गांव बूढ़ेडा के रहने वाले मंदीप और संदीप शौच के लिए गए थे. नित्यक्रिया से निपटने के बाद 16 वर्षीय मंदीप नहर पर हाथ धोने के लिए गया तो अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा.

छोटे भाई को नहर में डूबता देख बड़ा भाई संदीप उसे बचाने के लिए पहुंचा. मंदीप को डूबता देख संदीप ने भी नहर में छलांग लगा दी, लेकिन नहर में पानी ज्यादा होने के कारण वह भी डूब गया. दोनों भाइयों को नहर में डूबता देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस एवं फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गए और नहर में डूबे दोनों भाइयों की तलाश में जुट गए. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने दोनों भाइयों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया.

Advertisement

गांव के दो युवकों की नहर में डूबने से मौत की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो हर किसी आंखें नम हो गईं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement