scorecardresearch
 

ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, पीएम मोदी की अगुवाई वाली मीटिंग में हुआ फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है. मौजूदा सीईसी के रिटायरमेंट के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे. राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.

Advertisement
X
ज्ञानेश कुमार
ज्ञानेश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के तौर पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है. अगले सीईसी के तौर पर नियुक्ति के लिए कानून मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं. मौजूदा सीईसी राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे, जो कल 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक सेलेक्शन कमेटी द्वारा नाम तय किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार शाम को एक बैठक की गई. इस बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लंबी कानूनी खींचतान के बाद अपने एक फैसले में CEC की नियुक्ति के लिए सेलेक्शन कमेटी के लिए पदाधिकारी तय किए थे, जिसमें मुख्य न्यायधीश को भी शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग के आरोप, पूर्व चुनाव आयुक्त बोले- ऐसा कभी नहीं हुआ

नई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ज्ञानेश कुमार पहले CEC बने

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नए वैधानिक प्रावधानों के लागू होने से पहले, बाकी बचे दो चुनाव आयुक्तों में से सबसे वरिष्ठ को आमतौर पर निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया जाता था. हालांकि, ज्ञानेश कुमार नई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पाने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी वाली चयन समिति ने उनके नाम को अंतिम रूप दिया और राष्ट्रपति को इसकी सिफारिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'EVM का डेटा मिटाएं नहीं...', चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

राजीव कुमार का कार्यकाल और रिटायरमेंट

15 मई 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजीव कुमार अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक चुनावों की देखरेख करने के बाद 18 फरवरी को पद छोड़ देंगे. वे 2022 में 16वें राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement