scorecardresearch
 

'यह प्राचीन मंदिर है, दीवारों का ढांचा मस्जिद का नहीं हो सकता', ज्ञानवापी को लेकर ASI के पूर्व डायरेक्टर का दावा

ASI के पूर्व डायरेक्टर ने कहा कि शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ हुई है. जब हम किसी चीज को मिटाना चाहते हैं तब उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं तो इस शिवलिंग के साथ भी छेड़छाड़ हुई है. उन्होंने कहा कि मुगलकाल के फव्वारे इस तरह के हैं ही नहीं. वह सिलैंडरिकल नहीं है. अगर ये हुआ है तो छेड़खानी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाहरी दीवारों पर बने स्ट्रक्चर मस्जिद में नहीं पाए जाते: अमरेंदरनाथ
  • महली ने कहा- देश की अदालतों पर भरोसा रखना चाहिए

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर अमरेंद्रनाथ ने आजतक से बातचीत करते हुए दावा किया है कि यह प्राचीन मंदिर है. दीवारों का ढांचा मस्जिद का नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मस्जिद के अंदर शिवलिंग था जिसे तोड़ने की कोशिश की गई. 

Advertisement

डॉक्टर अमरेंद्रनाथ ने कहा कि स्पष्ट रूप से यह देखा जा सकता है कि शिवलिंग की एक बेलनाकार संरचना है जिसमें अर्धगोलाकार शीर्ष है. लेकिन शीर्ष पर डिस्क जैसी संरचना देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे चिपकाया गया है या जोड़ा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मुस्लिम पक्ष का दावा कि ये फव्वारा है, ये गलत है और अगर मुस्लिम पक्ष का दावा सही निकला तो समझ लीजिए कि उन्होंने तथ्यों और सबूतों के साथ खिलवाड़ किया है.

बाहरी दीवारों पर बने स्ट्रक्चर मस्जिद में नहीं पाए जाते: अमरेंदरनाथ

 ASI के पूर्व डायरेक्टर ने दावा किया कि कमल, डमरू और जाली जैसी संरचना वाले उत्कीर्ण पत्थर के खंड 6वीं शताब्दी के हैं जो मस्जिद की गुंबद जैसी संरचना से बहुत पुराने हैं. यह एक प्राचीन मंदिर है. मस्जिद के बाहर जो दीवार दिखाई पड़ती है उस पर बने स्ट्रक्चर्स ब्राह्मोनिकल स्ट्रक्चर्स हैं. किसी भी प्रकार से वो मस्जिद की दीवार पर नहीं पाए जाते हैं.

Advertisement

अमरेंदरनाथ ने दावा किया कि ऐसा लगता है कि कई काल में मंदिर के निर्माण हुए हैं जिसके अवशेष मलबे में भी मिल रहे हैं. सारे सबूत यही बताते हैं कि वह एक मंदिर की दीवार ही थी. 

महली ने कहा- देश की अदालतों पर भरोसा रखना चाहिए

उधर, इस मामले में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला संजीदा है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई मुस्लिम संस्थाएं हैं जो इस मसले को देख रही है. उन्होंने कहा कि देश की अदालतों पर भरोसा रखना चाहिए. महली ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही बातों में कोई भी पक्ष न आए. मामले को लेकर किसी तरह के धरना-प्रदर्शन की जरूरत नहीं है.  

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement