scorecardresearch
 

हैकर ने ट्रंप फैमिली और कमला हैरिस की कॉल लॉग जारी की, दी ये धमकी

हैकर ने एटीएंडटी को बातचीत के लिए संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा न करने पर अमरीकी सरकार से जुड़े लोगों की कॉल लॉग जारी करने की धमकी दी. पहले की एक पोस्ट में हैकर्स ने दावा किया था कि AT&T ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से संबंधित डेटा को हटाने के लिए उसे बड़ी रकम दी थी.

Advertisement
X
कमला हैरिस (Photo: Reuters)
कमला हैरिस (Photo: Reuters)

बीएसएनएल में सेंध लगाने वाले हैकर ने अब अमेरिकी टेलीकॉम फर्म AT&T से मांग की है कि वह उससे कॉन्टैक्ट करे, नहीं तो वह अमरीकी सरकार से जुड़े लोगों की कॉल लॉग लीक कर देगा. हैकर ने अमेरिकी टेलीकॉम दिग्गज एटीएंडटी के खिलाफ जबरन वसूली के प्रयास में संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली के मेंबर्स के फोन नंबर जारी किए हैं.

Advertisement

साइबर अपराधी ने हैकिंग फोरम पर कुछ कॉल लॉग भी रिलीज किए, जिसमें दावा किया गया कि ये कॉल लॉग मेलानिया ट्रंप, उनकी बेटी इवांका और टिफ़नी ट्रंप के हैं. इसके अलावा एक फोन नंबर फ्लोरिडा के प्रतिष्ठित मार-ए-लागो रिसॉर्ट का है. बता दें कि ये कॉल लॉग 2022 के हैं.

 


हैकर ने दी ये धमकी

हैकर ने एटीएंडटी को बातचीत के लिए संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा न करने पर अमरीकी सरकार से जुड़े लोगों की कॉल लॉग जारी करने की धमकी दी. पहले की एक पोस्ट में हैकर्स ने दावा किया था कि AT&T ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से संबंधित डेटा को हटाने के लिए उसे बड़ी रकम दी थी.

आजतक की पड़ताल में सामने आई ये बात

आजतक की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टीम ने सैंपल डेटा ट्रैंच में दिए गए 2,000 से ज़्यादा नंबरों और कॉल डिटेल्स की समीक्षा की और कुछ नंबरों को Truecaller के जरिए पता लगाने की कोशिश की. Truecaller ऐप के जरिए ये सामने आया कि ये तीन फोन नंबर कमला हैरिस,  मेलानिया ट्रंप और इवांका ट्रंप के थे. सैंपल में शामिल टिफ़नी के नंबर की पहचान 'द ट्रंप ऑर्गन' के रूप में हुई. सैंपल डेटा से पता चला कि कमला हैरिस अक्सर अपने आध्यात्मिक गुरु और नागरिक अधिकार नेता अमोस ब्राउन को कॉल करती थीं, जबकि टिफ़नी अपनी मां और ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स से अक्सर बात करती थीं.

Advertisement

अमेरिकी पब्लिशर द नाइटली ने एक फोन नंबर की पहचान कमला हैरिस के अभियान के सह-अध्यक्ष सेड्रिक रिचमंड के रूप में की और बताया कि उसने उनसे कुछ देर बात की, जिससे संकेत मिलता है कि लीक हुआ नंबर असली हो सकता है. इससे पहले किबरफैंटम नाम से जाने जाने वाले हैकर ने सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से डेटा लीक किया था.

हैकर ने की ये मांग

हैकर ने "वाइफू" को रिलीज़ करने की मांग की, ये उन हैंडल में से एक है, जिसे अलेक्जेंडर "कॉनर" Moucka इस्तेमाल करता है. जिसे पिछले सप्ताह कनाडा में गिरफ्तार किया गया था और उसे अमेरिका में प्रत्यर्पित किया जा रहा है. उस पर इस साल की शुरुआत में दुनिया की कुछ बड़ी कंपनियों से जबरन वसूली करने का आरोप है. माना जाता है कि Moucka एक हैकिंग ग्रुप का लीडर है, जिसने कथित तौर पर क्लाउड डेटा स्टोरेज कंपनी Snowflake के कस्टमर्स को टारगेट कर कई डेटा उल्लंघन किए हैं. Snowflake एटीएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के डेटा को भारी मात्रा में होस्ट करता है, रिपोर्ट बताती है कि साइबर हमलों ने सेंटेंडर बैंक, टिकटिंग साइट टिकटमास्टर के मालिक लाइव नेशन एंटरटेनमेंट और टिकेटेक के मालिक टीईजी सहित लगभग 164 ग्राहकों के डेटा को चुराया था.

Advertisement

AT&T ने स्वीकार की थी डेटा उल्लंघन की बात 

AT&T ने मार्च और जुलाई 2024 में दो डेटा उल्लंघनों को स्वीकार किया था. 12 जुलाई को एक बयान में कंपनी ने कहा था कि जो डाटा कॉम्प्रोमाइज किया गया उसमें AT&T के लगभग सभी सेलुलर ग्राहकों, AT&T के वायरलेस नेटवर्क का उपयोग करने वाले मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटरों (MVNO) के ग्राहकों,  AT&T के लैंडलाइन ग्राहकों के कॉल और टेक्स्ट के AT&T रिकॉर्ड वाली फ़ाइलें शामिल हैं. कंपनी ने पुष्टि की कि कॉम्प्रोमाइज किए गए डेटा में ग्राहकों के 2 जनवरी 2023 के रिकॉर्ड भी शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement