तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकर्स ने पार्टी के ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर और नाम भी बदल लिया है. ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर हैकर्स ने 'युगा लैब्स' कर दिया. पार्टी के सूत्रों ने आजतक को बताया कि वह इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि ट्विटर हैंडल को हैक किए जाने के बाद अभी तक कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है. दरअसल, युग लैब्स यूएस में स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो एनएफटी और डिजिटल कलेक्टिबल्स डवलप करती है. इसके साथ ही ये कंपनी क्रिप्टोक्यूरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी माहिर है.
TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक ट्वीट में कहा कि पार्टी इस मुद्दे के समाधान के लिए ट्विटर के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई है.
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम ट्विटर के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो इस मुद्दे को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. हमें ट्विटर की ओऱ से क्विक रिस्पॉन्स का आश्वासन दिया गया है.
पिछले साल 10 दिसंबर को YSR कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. इतना ही नहीं, ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टो करेंसी को बढ़ावा देने वाले ट्वीट किए गए थे.
इससे पहले अक्टूबर में तेलुगू देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था. जबकि अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. हैकर्स ने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री की प्रोफाइल फोटो हटा दी गई थी.
ये भी देखें