scorecardresearch
 

लश्कर सरगना हाफिज सईद के बेटे तलहा को भारत ने आतंकवादी घोषित किया

हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद के खिलाफ भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. उसे एक नामी आतंकी घोषित कर दिया गया है. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत ये कार्रवाई हुई है.

Advertisement
X
हाफिज सईद के बेटे 'तलहा' को भारत ने आतंकवादी घोषित किया
हाफिज सईद के बेटे 'तलहा' को भारत ने आतंकवादी घोषित किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के खिलाफ जहर उगलता है तलहा
  • हाफिज सईद को हुई 31 साल की सजा

पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला आतंकी हाफिज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद के खिलाफ गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है. उसे एक नामी आतंकवादी घोषित कर दिया गया है. उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया गया है.

Advertisement

अब गृह मंत्रालय की तरफ से ये कार्रवाई तब की गई है जब पाकिस्तान में एक अदालत ने हाफिज सईद को 31 साल कैद की सजा सुना दी है. अब पिता जेल में रहने वाला है तो बेटे को भी आतंकी का तमगा दे दिया गया है. गृह मंत्रालय ने जारी बयान में बताया है कि आतंकियों की भर्ती में, फंड इकट्ठा करने में, लश्कर ए तैयबा के जरिए भारत में हमले करवाने में तलहा की सक्रिय भूमिका रहती है. अफगानिस्तान में भारतीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की प्लानिंग भी उसकी तरफ से लगातार की जाती है.

यहां पर ये जानना जरूरी है कि पिता के समान ही तलहा भी भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता है. वो भी जम्मू-कश्मीर को लेकर लगातार विवादित बयान देता है, वहां पर जेहाद फैलने की बात करता है और हमेशा भड़काने की कवायद में रहता है. साल 2007 में भी उसका एक वीडियो सामने आया था जहां पर वो कह रहा था कि कश्मीर में हर कीमत पर जेहाद होकर रहेगा.

Advertisement

वैसे जिस गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के जरिए तलहा को आतंकी घोषित किया गया है, कुछ साल पहले भारत ने उसी अधिनियम से हाफिज सईद को भी आतंकी घोषित किया था. पिछले कई साल भारत हाफिज सईद को भारत लाने की कोशिश कर रहा है. पूरा प्रयास है कि उसकी कस्टडी मिल सके, लेकिन अभी तक वो संभव नहीं हो पाया है.

जानकारी के लिए बता दें कि हाफिज सईद ही 2008 में हुए मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. उस हमले में 166 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. उस हमले के बाद से ही भारत ने हाफिज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी और बाद में अमेरिका ने भी उसे आतंकी घोषित किया था. 

Advertisement
Advertisement