scorecardresearch
 

बाबा सिद्दीकी की हत्या के सवाल पर BJP प्रवक्ता का पलटवार, 'हल्ला बोल' में क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'जहां तक रही कानून-व्यवस्था की बात तो ये वही महाराष्ट्र है जहां 26/11 का हमला हुआ था, 2006 में मुंबई के लोकल ट्रेन के ब्लास्ट, नागपुर, पुणे का वेस्ट बेकरी कांड, क्या-क्या नहीं हुआ. महाराष्ट्र की धरती यह भूल नहीं सकती है कि नागपुर के धमाके हों या मुंबई के धमाके हों या पुणे के धमाके हों, लोकल ट्रेन के धमाके हों वो सारी चीजें याद हैं और उसके मुकाबले कितना बड़ा बदलाव आया है इस सरकार में ये सभी को अच्छी तरह पता है.'

Advertisement
X
'हल्ला बोल' में BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
'हल्ला बोल' में BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. दशहरा की रात मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर कांग्रेस महायुति सरकार पर निशाना साध रही है. 'आजतक' के खास शो 'हल्ला बोल' में इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया तो उन्होंने पलटवार करते हुए विपक्ष को 26/11 हमलों की याद दिलाई. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी महा विकास अघाड़ी को घेरा.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से पूछा गया, कांग्रेस का कहना है कि हरियाणा की हार महाराष्ट्र में बताने से काम नहीं चलेगा. यहां परिस्थिति अलग है. साथ ही बाबा सिद्दीकी की हत्या भी महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है. उन्होंने जवाब में कहा, 'मैं बिल्कुल सहमत हूं, यहां परिस्थिति बिल्कुल अलग है. महायुति में सीटों की शेयरिंग, समीकरण और संतुलन बहुत व्यवस्थित है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी तो लोकसभा में भी बीजेपी महायुति में सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन इनके यहां समीकरण बदल चुका है.'

'MVA में सभी की नजरें वोट बैंक वाली सीटों पर'

उन्होंने कहा, 'विधानसभा में कांग्रेस महा विकास अघाड़ी में तीसरे नंबर की पार्टी थी और लोकसभा में वह सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. शिवसेना हमारे साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती थी तो सीटों का समीकरण एक अलग आधार पर निर्धारित होता था. अब ये कह रहें कि मजबूत वोट बैंक बाकी सीटों पर लड़ेंगे. उन सीटों पर तीनों पार्टियों की नजर है क्योंकि वो सीटें जिसे मिलेंगी उसका नंबर बढ़ जाएगा और पवार साहब कह चुके हैं कि जिसे सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी वही मुख्यमंत्री बनेगा. ये चुनौती इनके लिए अधिक समस्याजनक होने वाली है.'

Advertisement

'इसी महाराष्ट्र में हुआ था 26/11 का हमला'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'जहां तक रही कानून-व्यवस्था की बात तो ये वही महाराष्ट्र है जहां 26/11 का हमला हुआ था, 2006 में मुंबई के लोकल ट्रेन के ब्लास्ट, नागपुर, पुणे का वेस्ट बेकरी कांड, क्या-क्या नहीं हुआ.'

उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र की धरती यह भूल नहीं सकती है कि नागपुर के धमाके हों या मुंबई के धमाके हों या पुणे के धमाके हों, लोकल ट्रेन के धमाके हों वो सारी चीजें याद हैं और उसके मुकाबले कितना बड़ा बदलाव आया है इस सरकार में ये सभी को अच्छी तरह पता है.'

यहां देखे पूरा वीडियो:

Live TV

Advertisement
Advertisement