scorecardresearch
 

क्या विनेश और बजरंग का कांग्रेस में जाना हरियाणा में BJP के लिए झटका? 'हल्ला बोल' में भाजपा के गौरव भाटिया ने दिया जवाब

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'विनेश फोगाट भारत का मान-सम्मान हैं. भाजपा तब भी उनके साथ खड़ी थी जब वो रेसलर थीं और आज वो कांग्रेस पार्टी में चली गई हैं तो भी हम उनका सम्मान करते हैं और विनेश फोगाट राजनेता को कैसे हराया जाए, हमें पता है. हरियाणा में आप देखेंगे कि नायब सिंह सैनी फिर हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे और बीजेपी की सरकार आएगी.' 

Advertisement
X
हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हम हरियाणा भी जीतेंगे और कश्मीर भी
हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हम हरियाणा भी जीतेंगे और कश्मीर भी

आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का कांग्रेस में शामिल होना हरियाणा के चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. 

Advertisement

'मैं विनेश की आलोचना नहीं करूंगा'

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'विनेश फोगाट भारत का मान-सम्मान हैं. भाजपा तब भी उनके साथ खड़ी थी जब वो रेसलर थीं और आज वो कांग्रेस पार्टी में चली गई हैं तो भी हम उनका सम्मान करते हैं और विनेश फोगाट राजनेता को कैसे हराया जाए, हमें पता है. हरियाणा में आप देखेंगे कि नायब सिंह सैनी फिर हमारे मुख्यमंत्री बनेंगे और बीजेपी की सरकार आएगी.' 

उन्होंने कहा, 'मैं विनेश की आलोचना बिल्कुल नहीं करूंगा लेकिन एक बात मैं जिम्मेदारी से कहूंगा. विनेश जब डिस्क्वालिफाई हुई थीं तब उनके साथ कौन खड़ा था. उनके डिस्क्वालिफाई होने पर पीएम मोदी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कहा था कि 'शी इज़ अ चैंपियन ऑफ चैंपियंस'.'

'हरियाणा भी जीतेंगे और कश्मीर भी'

गौरव भाटिया ने कहा, 'उसके बाद हरियाणा के सीएम ने कहा कि जब विनेश जी लौटकर आएंगी तो हम उनका स्वागत सिल्वर मेडल विजेता की तरह ही करेंगे. अगर किसी ने खेल जगत को फंडिंग और सुविधाएं दी हैं, आगे बढ़ाया है तो वह पीएम मोदी ही हैं. इसलिए हम हरियाणा भी जीतेंगे और कश्मीर भी जीतेंगे.'

Advertisement

यहां देखें आजतक का खास शो 'हल्ला बोल'

Live TV

Advertisement
Advertisement