scorecardresearch
 

विदेश जाकर आखिर चीन की प्रशंसा क्यों करते हैं राहुल? हल्ला बोल में कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया

आजतक के शो 'हल्ला बोल' में राहुल गांधी की विदेश यात्रा और चीन की प्रशंसा का मुद्दा उठा. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कड़ी आपत्ति जताई, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि चीन के खिलाफ आवाज उठाने में राहुल गांधी सबसे आगे हैं.

Advertisement
X
विदेश में बयान, देश में घमासान
विदेश में बयान, देश में घमासान

आजतक के मशहूर शो हल्ला बोल में आप अक्सर नए मुद्दे पर सार्थक बहस देखते हैं. आज के शो में खासतौर पर कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर चर्चा हुई. LoP पर अक्सर आरोप लगते हैं कि जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो वह चीन की तारीफ करते हैं. आज के शो में यह सवाल भी सामने आया और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया इसका पुरजोर विरोध करते नजर आए, और इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल करने की अपील की.

Advertisement

अंजना ओम कश्यप ने शो में जुड़े कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे से यही सवाल किया और पूछा कि आखिर राहुल गांधी विदेश जाकर चीन की तारीफ क्यों करते हैं? उन्होंने बताया कि चाहे वह आर्थिक मुद्दों की बात हो या किसी मुद्दे कि, वह धीरे से चीन की प्रशंसा कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: ...तो सैम पित्रोदा ही असली 'पप्पू' हैं, कांग्रेस और राहुल गांधी क्यों नहीं कर सकते किनारा?

'जब सच्चाई की बीन बजाते हैं...', कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया जवाब

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने जवाब में कहा, "हम जब सच्चाई की बीन बजाते हैं तो कई सारे विशैले सर्प सामने आ जाते हैं और डंसने को तैयार रहते हैं." उन्होंने जवाब में कहा, "क्या यह सच नहीं है कि हम चीन से ज्यादा इंपोर्ट करने लगे हैं? बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग जो पहले अमेरिका, जापान और कोरिया में हुआ करती थी, वो अब चीन में शिफ्ट कर गई है? उन्होंने पूछा कि इस बात को कहने में क्या गलत है?

Advertisement

राहुल गांधी ने चीन के खिलाफ आवाज उठाई

अभय दुबे ने साथ ही कहा कि अगर किसी ने मजबूती से चीन के खिलाफ आवाज उठाई है तो वह राहुल गांधी हैं. उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को क्लिन चिट दे दी थी, लेकिन चीन ने इस दरमियान भारत के साथ क्या किया है, यह पूरे देश को जानने की जरूरत है. अभय दुबे का इशारा उन पड़ोसी मुल्कों की तरफ था, जो अब चीन के साए में जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का व‍िदेश में द‍िया बयान क्या वाकई देश को बदनाम करने की कोशिश है? अंजना के साथ देखें हल्ला बोल

चीन कर रहा भारत के पड़ोसी मुल्कों से एग्रीमेंट्स

कांग्रेस प्रवक्ता ने चीन की उस रणनीति के बारे में बताया, जिसके जरिए चीन कथित रूप से भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है और भारत के पड़ोसी मुल्कों के साथ अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर एग्रीमेंट्स कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि चीन भारत के क्षेत्र में घुसा है लेकिन पीएम मोदी ने इसके लिए चीन को क्लीन चिट दे दी थी और चीन के प्रति इससे ज्यादा समर्पण किसी का नहीं होता, लेकिन राहुल गांधी इस मुद्दे पर मजबूती से लड़ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement