scorecardresearch
 

खत्म हुआ इंतजार, हैलोवीन नाइट में आसमान में ब्लू मून का दीदार

31 अक्टूबर यानी आज की रात हैलोवीन पर चांद का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. हैलोवीन की रात को करीब 76 साल बाद चांद अपने खास ब्लू मून अवतार में आकाश में चमक रहा है.

Advertisement
X
कोलकाता में दिखा ब्लू मून (फोटो- PTI)
कोलकाता में दिखा ब्लू मून (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैलोवीन पर आसमान में दुर्लभ नजारा
  • 76 साल बाद चांद अपने खास ब्लू मून अवतार में
  • अब 2039 तक का करना पड़ेगा इंतजार

31 अक्टूबर यानी आज की रात हैलोवीन पर चांद का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. हैलोवीन की रात को करीब 76 साल बाद चांद अपने खास ब्लू मून अवतार में आकाश में चमक रहा है. दरअसल, ब्लू मून एक असामान्य घटना है जो कि हर दो या तीन साल में देखने को मिलती है. लेकिन शनिवार की रात के बाद इस नीले चंद्रमा को दोबारा देखने के लिए 2039 तक का इंतजार करना पड़ेगा. 

Advertisement

अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में 31 अक्टूबर की रात को हैलोवीन त्योहार मनाया जाता है. हैलोवीन की रात को ही करीब 76 साल बाद चांद अपने खास ब्लू मून अवतार में आकाश में चमक रहा है. नासा के अनुसार, अधिकांश ब्लू मून पीले और सफेद दिखते हैं, लेकिन ये चंद्रमा उन सभी से हटकर है जो अभी तक देखे गए हैं.

कैलेंडर के महीने में बदलाव होने पर दूसरी पूर्णिमा के चंद्रमा के भौतिक गुणों (आकार प्रकार) में बदलाव नहीं होता है, इसलिए इसका रंग एक ही रहता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

नासा ने कहा कि वैसे कभी कभी नीला चांद दिखना सामान्य है. लेकिन इसके पीछे वजह अलग होती है. ये अक्सर वायुमंडलीय परिस्थितियों के चलते नीला नजर आता है. इसमें कैलेंडर का समय बदलने की वजह शामिल नहीं होती है. ये ब्लू मून मासिक यानी कैलेंडर के आधार पर है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement