scorecardresearch
 

'भारत में बैन नहीं है संगठन', केरल की रैली में हमास नेता की ऑनलाइन मौजूदगी को आयोजकों ने बताया जायज

केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने एक रैली में हमास नेता खालिद मशेल के वर्चुअली हिस्सा लेना का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि खालिद मशेल जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ था. 

Advertisement
X
हमास नेता
हमास नेता

केरल के मलप्पुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में हुई एक रैली में हमास के नेता खालिद मशेल के वर्चुअली हिस्सा लेने पर विवाद बढ़ गया है. हालांकि, इस रैली के आयोजक ने हमास नेता को बुलाए जाने को सही ठहराया है. 

Advertisement

केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने एक रैली में हमास नेता खालिद मशेल के वर्चुअली हिस्सा लेना का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि खालिद मशेल जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ था. 

सुरेंद्रन ने फेसबुक पर इस कार्यक्रम से जुड़ा एक पोस्टर भी साझा किया था. ये कार्यक्रम मलप्पुरम में हुआ था. सुरेंद्रन ने कहा था कि हमास नेता इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुआ था, क्योंकि उसे वीजा नहीं मिला था. उन्होंने केरल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों से मामले की जांच करने की मांग की थी.

इसमें कुछ गलत नहीं: आयोजक

बीजेपी ने एक ओर इस पर सवाल उठाए हैं तो दूसरी आयोजक ने इसे सही ठहराया है. सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट के राज्य प्रमुख सुहैब सीटी ने न्यूज एजेंसी से कहा, 'उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और इजरायल के हमलों की निंदा करने के लिए हमारे कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इसमें कुछ भी असामान्य देखने की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

सुहैब ने दावा किया कि हमास भारत में सक्रिय या प्रतिबंधित संगठन नहीं है, इसलिए उसका शामिल होना कानून के तहत अपराध नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में कई और कार्यक्रम होंगे जो फिलिस्तीनियों के लिए भारतीय समर्थन को साबित करेंगे.

हमास ने किया था इजरायल पर हमला

आपको बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में नभ, जल और थल से हमला किया था. इस हमले में सैकड़ों इजरायली नागरिक मारे गए जबकि 200 से अधिक लोगों को हमास के लड़ाके बंधक बनाकर ले गए. इसके बाद से ही इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं.

इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम खाई है. इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में अब तक 7000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इनमें से 3000 बच्चे हैं. वहीं युद्ध के चलते लाखों लोगों ने गाजा को छोड़ दिया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement