कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में एक शव बरामद हुआ है. शव स्टेडियम के K ब्लॉक से लटका हुआ मिला. मृतक ग्राउंड स्टाफ कर्मचारी का बेटा बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
मृतक ओडिशा का रहने वाला है. उसकी पहचान धनंजय बारिक (21) के रूप में हुई. वह गणेश चंद्र बारिक का बेटा था. गणेश ईडन गार्डन का ग्राउंड स्टाफ कर्मचारी है.
सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम के कर्मचारियों को सोमवार सुबह लगभग 8 बजे लटकता हुआ मिला और उन्होंने कोलकाता पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मैदान पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कोलकाता पुलिस ने बताया, सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.
यह पता चला है कि मृतक हाल ही में स्टाफ क्वार्टर में अपने पिता और चाचा के साथ रह रहा था. वह ओडिशा से यहां रहने आया था और नौकरी की तलाश में था. वह ग्राउंड स्टाफ की नौकरी चाहता था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी.