Hanuman Jayanti Wishes: हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है. हनुमान जयंती को बजरंगबली के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है. बजरंगबली के जन्मोत्सव के मौके पर आप अपने दोस्तों करीबियों को सोशल मीडिया के जरिए हनुमान जी की भक्ति से लीन शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
1-बजरंग बली जिनका नाम है
सत्संग करना जिनका काम है
ऐसे हनमंत लाल को मेरा प्रणाम है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
2-करो कृपा मुझ पर हे हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
रदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
3-बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
4-भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती
5-राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं
6-करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती
7-अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना
8- भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई.