scorecardresearch
 

ओडिशा: हॉस्टल में मृत मिली नेपाल की बीटेक छात्रा, स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

ओडिशा के भुवनेश्वर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बी-टेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली. इस इसकी खबर जैसे ही कॉलेज में पढ़ने वाले अन्य नेपाली छात्रों को लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया. फिलहाल इस वक्त कैम्पस में शांति है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

ओडिशा के भुवनेश्वर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बी-टेक तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी एक न्यूज एजेंसी को दी.
मृतक की पहचान नेपाल की प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है. रजिस्ट्रार ने बताया कि वह कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) की बी-टेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी.

Advertisement

केआईआईटी ने एक बयान में कहा कि बी-टेक के तीसरे वर्ष में पढ़ने वाली एक नेपाली छात्रा ने कल छात्रावास में आत्महत्या कर ली. संदेह है कि छात्रा का केआईआईटी में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र के साथ प्रेम संबंध था. हालांकि, अभी सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: रहस्यमयी परिस्थिति में IIT की छात्रा की मौत, कैम्पस से बरामद हुआ शव

केआईआईटी ने कहा कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. वहीं, लड़की की मौत को लेकर केआईआईटी में पढ़ने वाले नेपाली छात्रों के बीच हल्का तनाव था, इसलिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आंदोलनकारी विदेशी छात्रों के साथ चर्चा की. केआईआईटी ने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेपाल के छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है.

फिलहाल स्थिति शांत है. परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की दो प्लाटून (एक प्लाटून में 30 जवान) तैनात की गई हैं. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मृतक लड़की के कमरे को सील कर दिया है और शव को उसके माता-पिता के आने तक मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस कई एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement